‘आपको कोई हक…’, सतीश शाह को यादकर भावुक हुए अनुपम खेर, छलक पड़े आंसू , कहा- शब्द नहीं हैं मेरे पास

Last Updated:October 26, 2025, 09:11 IST
Satish Shah Death: सतीश शाह ने ‘जाने भी दो यारो’ और ‘सराभाई वर्सेस सराभाई’ से घर-घर अपनी पहचान बनाई. उनका मुंबई में 74 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. अनुपम खेर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया.
अनुपम खेर ने सतीश शाह के साथ कई फिल्मों में किया काम.
नई दिल्ली. सतीश शाह का शनिवार को मुंबई में किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया. उन्होंने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अनुपम खेर ने सतीश शाह के साथ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म में काम किया था. एक्टर के निधन से अनुपम खेर बहुत दुखी हैं और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए सतीश शाह को याद किया. अनुपम खेर ने कहा कि क्या हो रहा है ये. तीन-चार दिनों इतने अच्छे-अच्छे लोग चले गए.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सतीश शाह को याद करते हुए बहुत ही इमोशनल नजर आए. उन्होंने अपने आंसूओं को रोकते हुए कहा, ‘मैं चश्मा पहन लेता हूं ये आंसू ठीक नहीं लगेगा. बड़ा ही अच्छा दोस्त था मेरा. यह बहुत शॉकिंग है. मैं स्विट्जरलैंड में बहुत ही आइकॉनिक जगह पर आया हूं, जहां दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगी की शूटिंग हुई थी. मैं बहुत खुश था. लेकिन जैसे ही मैंने अपना मोबाइल खोला तो न्यूज आई कि सतीश शाह नहीं रहे.’
View this post on Instagram



