दिल्ली से जाना है बाहर, पर एक्सप्रेसवे का टोल आपको पड़ रहा है भारी, नो टेंशन, ये होंगे आपके पास दूसरे विकल्प

Last Updated:December 09, 2025, 12:25 IST
Expressways Option- आपको दिल्ली से बाहर जाना है और आप एक्सप्रेसवे से सफर नहीं करना चाह रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके पास दूसरे विकल्प भी होंगे. जिससे आप कम खर्च में सफर कर सकेंगे.
एनएचएआई के हाईवे में कम टोल चुकाकर किया जा सकता है टोल.
नई दिल्ली. अगर आपको दिल्ली से बाहर जाना है और आप एक्सप्रेसवे से सफर नहीं करना चाह रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके पास दूसरे विकल्प भी होंगे. दिल्ली से बाहर की ओर जाने नेशनल हाईवे दुरुस्त किए जा रहे हैं, जिससे वाहन एक्सप्रेसे की तरह यहां पर फर्राटा भर सकें और कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.
दिल्ली से बाहर जाने के लिए कई एक्सप्रेसवे हैं, इनमें कुछ शुरू हो चुके हैं तो कुछ होने वाले हैं. हालांकि इन टोल से सफर करने के लिए टोल चुकाना पड़ता है. जो एक्सप्रेसवे एनएचएआई के नहीं हैं, उन पर यात्रा करने के लिए ज्यादा टोल चुकाना होता है. पर एनएचएआई ऐसे वाहन चालकों को कम खर्च में सफर करने का विकल्प दे रहा है.
कौन-कौन से हैं दिल्ली से एक्सप्रेसवे
मौजूदा समय दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे ( पूरी तरह से अभी चालू नहीं), दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे ( दिल्ली से ईपीई तक) तक है. दिल्ली से अमृतसर एक्सप्रेसवे ( पंजाब बॉर्डर तक) हैं. वाहन चालक दिल्ली से बाहर जाने के लिए इन एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करता है. इनमें वाहन चालकों को टोल चुकाना होता है. क्योंकि एंट्री और एग्जिट कम जगह से होता है, ऐसे में अगर किसी वाहन चालक को कम दूरी तक जाना होता है, लेकिन उसे पूरा टोल चुकाना होता है, जो कई बार जेब पर भारी पड़ता है.
एनएचएआई क्या करने जा रहा है
एनएचएआई और यूपी सरकार दिल्ली से कनेक्ट करने वाले नेशनल हाईवे को दुरस्त करने जा रहा है, जिससे वाहन चालकों के पास एक्सप्रेसवे के साथ-साथ दूसरे विकल्प भी हों. इसी तहत योगी सरकार ने दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री मार्ग के 7 किलोमीटर लंबे हिस्से की मरम्मत और सौंदर्यीकरण को हरी झंडी दे दी है. जनवरी 2026 से शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट पर करीब 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों तक का सफर आसान हो जाएगा. इसी तरह एनएचएआई अलीगढ़, फरीदाबाद होते हुए आगरा और जयपुर की ओर जाने वाले एनएच को दुरस्त करेगा, जिससे लोग एनएचएआई के सालाना पास से कम खर्च में सफर कर सकें.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 12:25 IST
homebusiness
दिल्ली से जाना है बाहर, एक्सप्रेसवे का टोल आपको पड़ रहा भारी,ये है विकल्प



