Russia begins mass air strike to destroy Ukraines power Grid | Russia-Ukraine War: यूक्रेन की पावर ग्रिड नष्ट करने पर तुला रूस, बड़े पैमाने पर फिर हवाई हमले, अंधेरे में डूबे शहर
नई दिल्लीPublished: Dec 16, 2022 03:09:24 pm
Ukrainian Power Grid Attack: रूस ने पूरे यूक्रेन में बड़े पैमाने पर कुछ ही दिनों में दूसरा सामूहिक हवाई हमला शुरू कर दिया है, शुक्रवार को देश भर के कई क्षेत्रों में रॉकेट दागे गए हैं। माना जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर हमले का उद्देश्य यूक्रेन के पावर ग्रिड को नष्ट करना है।

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की पावर ग्रिड को नष्ट करने पर तुला रूस, बड़े पैमाने पर फिर हवाई हमले, अंधेरे में डूबे शहर
कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको के अनुसार राजधानी कीव में, यूक्रेन के दाहिने किनारे पर होलोसिवकी के दक्षिण पश्चिमी जिले के साथ-साथ निप्रोव्स्की और देसन्यांस्की के पूर्वी जिलों में विस्फोटों को सुना गया है। यह तुरंत साफ नहीं हो पाया कि रॉकेट निशाने पर लगे या आवाज रॉकेटों को हवा मे ही मार गिराने की थी। ऐसी आवाजें नीप्रो, टेरनोपिल, माइकोलाइव, जापोरिजिया, डोनेट्स्क, किरोवोह्राद, जाइटॉमिर, खमेलनित्सकी और विन्नित्सिया के क्षेत्रों में भी सुनी गईं।