मम्मी से झगड़ करके पापा मुझे अकेला छोड़ गए… बंगाल-बांग्लादेश बॉर्डर के पास अकेला मिला 10 साल का बच्चा

Last Updated:November 05, 2025, 17:55 IST
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में देर रात एक 10 साल का बच्चा बांग्लादेश सीमा के पास अकेला मिला. गांव वालों ने उसे रोते हुए देखा और पूछा तो उसने बताया कि उसके पिता ने मां से झगड़ने के बाद उसे वहीं छोड़ दिया. लोगों ने बच्चे को खाना खिलाया और पुलिस को सूचना दी.
गांव वालों ने बच्चे को रोते हुए देखा था, जिसके बाद घटना सामने आई.
पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना के बशीरहाट इलाके में मंगलवार रात एक ऐसा वाकया हुआ जिसने पूरे गांव को हैरान कर दिया. देर रात जब कुछ ग्रामीण बांग्लादेश की सीमा के पास से गुजर रहे थे, तो उन्हें किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज लगातार आ रही थी, इसलिए लोग टॉर्च लेकर उसकी तरफ बढ़े.
अंधेरे में मिला डरा हुआ बच्चाथोड़ी तलाश के बाद गांव वालों ने देखा कि एक छोटा बच्चा अंधेरे में ज़मीन पर बैठा है. वह पूरी तरह मिट्टी और गंदगी से सना हुआ था. उसके पास सिर्फ एक छोटा सा कपड़ों का थैला था. डर और थकान के कारण उसकी हालत देखी नहीं जा रही थी.
बच्चे ने बताया– पिता ने अकेला छोड़ दियाजब ग्रामीणों ने बच्चे से पूछा कि वह इतनी रात में वहां क्यों बैठा है, तो उसने रोते हुए बताया कि उसके पिता ने मां से झगड़े के बाद उसे यहां छोड़ दिया. दस साल के बच्चे के मुंह से यह बात सुनकर गांव वाले कुछ पल के लिए चुप रह गए. किसी को समझ नहीं आया कि आखिर कोई पिता ऐसा कैसे कर सकता है.
गांव वालों ने दिया खाना, फिर पहुंची पुलिसगांव वालों ने बच्चे को डरा-सहमा देखकर पहले उसे पानी और खाना दिया ताकि वह थोड़ा संभल सके. इसके बाद उन्होंने तुरंत बशीरहाट थाने में इसकी सूचना दी. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित अपने साथ ले गई.
पुलिस कर रही है परिवार की तलाशफिलहाल पुलिस बच्चे से पूछताछ कर उसके घर और माता-पिता के बारे में जानकारी जुटा रही है. अधिकारी ये भी जांच कर रहे हैं कि क्या बच्चे को जानबूझकर सीमा के पास छोड़ा गया या किसी और वजह से वह वहां पहुंच गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 05, 2025, 17:55 IST
homenation
मम्मी से झगड़ करके पापा अकेला छोड़ गए… बॉर्डर के पास मिला 10 साल का बच्चा



