जया बच्चन का फेवरेट हीरो धर्मेंद्र, जानें दिलचस्प कहानी

Last Updated:November 25, 2025, 09:18 IST
Jaya Bachchan Had Crush On This Star: जया बच्चन ने करियर की शुरुआत में ही अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया था. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी शादी बेशक अमिताभ बच्चन से हुई है लेकिन उनका एक सुपरस्टार पर क्रश था. जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया था.
ख़बरें फटाफट
कौन है वो एक्टर
नई दिल्ली. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 53 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. वह बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक हैं.लेकिन अपने एक इंटरव्यू में जया ने खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन को नहीं बल्कि इस सुपरस्टार को देखते ही वह दिल हार बैठी थीं. ये खुलासा उन्होंने एक्टर की पत्नी के सामने किया.
वो हैंडसम हंक एक्टर कोई और नहीं धर्मेंद्र थे, जिन्होंने 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनकी याद में लोग कई किस्से और यादें साझा कर रहे हैं. इन्हीं में एक मजेदार और प्यारा किस्सा है जया बच्चन का, जया कभी धर्मेंद्र को बहुत पसंद किया करती थीं. उनके साथ काम करने को लेकर भी वह काफी एक्साइटेड रहा करती थीं.
अमिताभ बच्चन ने खुद किया था खुलासा
आमिर खान एक बार कौन बनेगा करोड़पति में आए थे. इस दौरान आमिर खान ने पूछा कि जया के साथ किस हीरो का नाम सुनकर उन्हें कभी जलन हुई. अमिताभ बच्चन ने मुस्कुरात हुए कहा कि जया ने तो पहले दिन ही कह दिया था कि उनका फेवरेट हीरो तो धर्मेंद्र है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही दिन जया ने बता दिया था कि धर्मेंद्र मेरे फेवरिट हैं और उन्होंने कहा था कि हमारे इंडस्ट्री में उनसे ज्यादा हैंडसम कोई नहीं.’
कई हिट में साथ कर चुके काम
जया ने हेमा मालिनी के सामने किया इजहार
साल 2007 में ‘कॉफी विद करन’ में जया बच्चन और हेमा मालिनी एक साथ शो में नजर आई थीं. इस दौरान दोनों ने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया था. जया ने बताया था, ‘मैं धर्मेंद्र को बहुत पसंद करती थी… पहली बार जब मैंने उन्हें देखा और उनसे मिलवाया गया, तो मैं तो हैरान हो गई थीं, मैं इतनी घबरा गई थीं कि मैं सोफे के पीछे जाकर छिप गई थीं. पहली बार जब मैंने उन्हें देखा वह इतने हैंडसम लग रहे थे, सफेद पैंट, सफेद शर्ट… बिल्कुल ग्रीक गॉड जैसे.उन्होंने ये भी कहा कि मुझे बसंती बनना चाहिए था! क्योंकि मैं धर्मेंद्र को बहुत पसंद करती थी.
बता दें कि दोनों ने आलिया, रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी साथ काम किया है.इसके अलावा भी करियर की शुरुआत में दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 09:18 IST
homeentertainment
‘उनसे हैंडसम कोई नहीं था’, एक्टर जिसकी खूबसूरती पर फिदा थीं जया बच्चन



