फोन में जरूर रखें ये 5 सरकारी ऐप्स, नहीं पड़ेगी कहीं जाने की जरूरत, मुसीबत में भी आएंगे काम – Government apps to must have in phone in india like umang and more
नई दिल्ली. आजकल स्मार्टफोन्स से ढेरों काम हो जाते हैं. आप ऐप्स की मदद से टिकट बुकिंग या पेमेंट जैसे काम कर सकते हैं. इतना ही आजकल लगभग हर चीज को को खरीदने के लिए ढेरों ऐप्स भी मौजूद हैं. वहीं, भारत सरकार की ओर से भी नागरिकों को कई ऐप्स ऑफर किए जाते हैं, जिनकी मदद से काफी सारे काम आसानी से किए जा सकते हैं. ऐसे में हम यहां कुछ ऐप्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आएंगे.
mPARIWAHANयूजर्स को इस सरकारी ऐप को अपने फोन में जरूर रखना चाहिए. इसकी मदद से ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बनाई जा सकती है. गौर करने वाली बात ये है कि इस पर मौजूद डिजिटल कॉपी को कानूनी मान्यता भी है. हालांकि, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने की स्थिति में डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी साथ में होना अनिवार्य है.
UMANGइस ऐप के जरिए भी यूजर्स कई सरकारी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. यूजर्स इस ऐप के जरिए एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट जैसी कई सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस एक डिवाइस से घर का कोई भी अप्लायंस बन सकता है स्मार्ट, कीमत सिर्फ 649 रुपये
mPassport Sevaये ऐप पासपोर्ट सेवाओं के बारे में आम जनता के प्रश्नों के लिए है. ये आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र की जगह ढूंढने में भी मदद करता है.
DigiLockerये ऐप डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव का पार्ट है. इसमें भारतीय नागरिक अपने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स स्टोर कर एक्सेस सकते हैं. यहां डॉक्यूमेंट्स सिक्योर क्लाउड एनवायरनमेंट में रहते हैं.
M Aadhaarयूजर्स के लिए ये सरकारी ऐप बेहद काम का है. इसे आधार संबंधी कई सारी सुविधाएं मिलती हैं. यूजर्स इस ऐप में आधार कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं. जरूरत पड़ने पर इस ऐप के जरिए आधार कार्ड को दिखाया भी जा सकता है.
Tags: Central government, Tech news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 11:22 IST