टीचर्स के तबादलों में फंसा ये पेच, सीएम गहलोत के पाले में डाली गेंद-Rajasthan News-Jaipur News-teachers will have to wait for transfers– News18 Hindi

प्रदेश में सैकंड और थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों को लेकर शिक्षकों की मांग तेज हो रही हैं। लंबे समय से तबादलों की मांगों को लेकर शिक्षक आंदोलन करते रहे हैं। बीते दिनों तबादलों की गूंज सड़क से सदन तक भी सुनाई दी। लेकिन थर्ड ग्रेड तो दूर फिलहाल सैकंड ग्रेड के भी तबादलों को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं। इसका कारण है शिक्षा मंत्री का बयान।
यह कहा था शिक्षा राज्यमंत्री ने
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि फिलहाल सरकारी स्तर पर ट्रांसफर को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसके साथ ही ट्रांसफर की गेंद को शिक्षा राज्यमंत्री ने अब सीएम अशोक गहलोत के पाले में भी डाल दिया है। तबादलों पर उनका कहना था कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करना है। समय समय सीएम के साथ होने वाली मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा भी की जाती है, लेकिन अभी कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। ऐसे में शिक्षकों की जान जोखिम में ना डाली जाए। इसलिए अभी ट्रांसफर करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।
इसलिये नाराज हैं शिक्षक
शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्रांसफर पर फैसला लेंगे उसके बाद ट्रांसफर खोले जाएंगे। प्रदेश के उन शिक्षकों को तबादलों को शिक्षा मंत्री की ओर से दिये गय बयानों को लेकर भी खासी निराशा हैं। क्योंकि पहले भी शिक्षा मंत्री ने ”तबादला शिक्षकों का अधिकार नहीं कह कर शिक्षकों को तबादलों के बजाय पढ़ाने लिखाने पर ध्यान देने की नसीहत दे दी थी। इस बार सीएम पर तबादलों का निर्णय छोड़ने से शिक्षकों का कहना है कि जब तबादले सीएम करेंगे तो फिर ऐसे में फर्स्ट ग्रेड के तबादले क्यों किए जा रहे हैं।