‘तुम तो हमारी सी टीम, आयरलैंड और अमेरिका से हार गए…’ पाकिस्तान के घाव पर किसने छिड़का नमक

नई दिल्ली. जिंदगी हो या खेल… बड़बोलापन हमेशा भारी पड़ता है. पाकिस्तान के पत्रकार के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब उसने न्यूजीलैंड की टीम पर निशाना साधा. पाकिस्तान के पत्रकार ने न्यूजीलैंड की हार के लिए आईपीएल को भी निशाने पर लिया. जवाब में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैक्लिंघन ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी.
न्यूजीलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इससे उसके सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान के पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘जब आप नेशनल ड्यूटी पर पैसों को अहमियत देते हैं तो यही होता है. न्यूजीलैंड के पास पाकिस्तान के दौरे के वक्त वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करने का अच्छा मौका था. लेकिन तब उसके प्रमुख खिलाड़ियों ने आईपीएल को तवज्जो दी और अब वे वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुके हैं.’
T20 World Cup: भारत का सुपर 8 का शेड्यूल फाइनल, जानें किस टीम से कब होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर मिचेल मैक्लिंघन ने इमरान सिद्दीकी को करारा जवाब दिया. उन्होंने इमरान के पोस्ट के जवाब में लिखा, बेहद सतही मूल्यांकन. आप तो हमारी सी टीम, आयरलैंड और अमेरिका से हार गए.’
Very poor take.
You lost games to our C side, Ireland and the USA https://t.co/jfHQl2b0Xa
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) June 13, 2024