Grow Fresh Bottle Gourd & Pumpkin Vines at Home

Last Updated:October 11, 2025, 15:16 IST
Tips And Tricks: थोड़ी सी देखभाल और कुछ आसान घरेलू टिप्स अपनाकर आप भी अपने घर के आँगन, छत या खाली ज़मीन में हरी-भरी लौकी और कद्दू की बेलें उगा सकते हैं. यह न केवल घर में ताज़ी सब्ज़ियों की आपूर्ति करेगा, बल्कि इन सब्ज़ियों का नियमित उपयोग आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है. घर पर उगाई गई सब्ज़ियों की गुणवत्ता और स्वाद बाजार की सब्ज़ियों से कहीं बेहतर होता है.
अगर आप भी अपने घर के आसपास खाली पड़ी जगह का बेहतर उपयोग करना चाहते हैं. तो लौकी और कद्दू की बेलें लगाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ये सब्जियां उगाना आसान है. और इससे आपको ताजी बिना केमिकल वाली पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियां घर पर ही मिल सकती हैं.
थोड़ी सी देखभाल और कुछ आसान घरेलू टिप्स अपनाकर आप भी अपने घर के आँगन, छत या खाली ज़मीन में हरी-भरी बेलें उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले लौकी और कद्दू की बेलों के लिए दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. सबसे पहले मिट्टी को अच्छी तरह खोदकर उसमें गोबर की सड़ी हुई खाद या कम्पोस्ट मिला लें. इससे पौधों को भरपूर पोषण मिलेगा.
साथ ही बाज़ार में मिलने वाले अच्छे क्वालिटी के बीज चुनें. बीज बोने से पहले उन्हें लगभग 8–10 घंटे पानी में भिगो दें. इससे अंकुरण जल्दी होता है. बीजों को 1 से 1.5 फीट की दूरी पर बोएं और हल्की मिट्टी से ढक दें. ध्यान रहे कि मिट्टी बहुत गीली या बहुत सूखी न हो. पौधे अंकुरित होने के बाद बेलें फैलने लगती हैं. इसलिए इनके लिए सहारा बनाना ज़रूरी है. आप बांस की लकड़ी या जाल लगाकर बेलों को ऊपर चढ़ा सकते हैं.
इससे फल ज़मीन से ऊपर रहेंगे और सड़ेंगे नहीं. इन पौधों को नियमित रूप से पानी की आवश्यकता होती है. लेकिन बहुत ज़्यादा पानी देने से जड़ों में सड़न हो सकती है. गर्मियों में रोज़ या एक दिन छोड़कर पानी दें. पौधों के आसपास की मिट्टी को समय-समय पर ढीला करें ताकि हवा आसानी से पहुँच सके. साथ ही गोबर की खाद हर 15–20 दिन में डालते रहें.
अगर पौधों में कीड़े लग जाएँ तो नीम का छिड़काव करें. यह एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो पौधों को नुकसान नहीं पहुँचाता. एक बार बेल तैयार हो जाए तो 45–60 दिनों के भीतर फल आने लगते हैं. ताजी लौकी और कद्दू न केवल स्वादिष्ट होती हैं बल्कि इनमें विटामिन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है. घर की रसोई में बनी.
ये सब्ज़ियाँ सेहतमंद और केमिकल-फ्री होती हैं. बस थोड़ी मेहनत और नियमित देखभाल के साथ आप भी अपने घर के आसपास हरी-भरी लौकी और कद्दू की बेलें उगा सकते हैं. ये आपके भोजन में ताज़गी और स्वास्थ्य दोनों बढ़ा देंगी. इन आसान और घरेलू टिप्सों के साथ आप भी अपनी खाली पड़ी हुई जगह में इन बेलों को बो सकते हैं. यह काफी आसान होता है.
First Published :
October 11, 2025, 15:16 IST
homerajasthan
घर में उगाएँ हरी-भरी ताज़ी सब्जियाँ! जानें ये आसान और असरदार ट्रिक्स