‘बकवास गाते हो’ यश चोपड़ा ने उदित नारायण को जिस गाने के लिए लगाई थी फटकार, हुआ सुपरहिट, आशिकों का है फेवरेट

30 साल पहले आई शाहरुख खान और काजोल की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म है. 3 दशक में अनगिनत रोमांटिक फिल्में आईं, लेकिन कोई भी मूवी ‘दिलवाले दुल्हनिया…’ को टक्कर नहीं दे पाई. फिल्म की कहानी के साथ ही इसके सभी गाने भी जबरदस्त थे. एक गाने को लेकर मजेदार किस्सा भी है. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने ‘रुकजा ओ दिल दीवाने’ की रिकॉर्डिंग के वक्त यश चोपड़ा ने सिंगर उदित नारायण को फटकार लगाई थी. दरअसल, स्पॉटिफाई के शो पर बात करते हुए सिंगर उदित नारायण ने कहा कि उन्हें रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो पहुंचना था और वो करीबन 5 घंटे लेट पहुंचे थे जिस वजह से म्यूजिक कंपोजर जतिन-ललित और यश चोपड़ा उनसे नाराज थे. स्टूडियो में सबका मूड पहले से ही खराब था और फिर जब उदित नारायण गाना नहीं गा पा रहे थे जो य़श चोपड़ा का उनपर गुस्सा फूट पड़ा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘बकवास गाते हो’ यश चोपड़ा ने उदित नारायण को जिस गाने के लिए लगाई थी फटकार



