इस गांव में अचानक उतरा हेलीकॉप्टर, कारण जान आप भी हो जाएंगे हैरान! पूरे राजस्थान में घटना की हो रही चर्चा

Last Updated:November 21, 2025, 21:52 IST
Sikar News : राजस्थान के कोटपूतली में एक बहन ने अपने भाइयों को हेलीकॉप्टर से भात न्यौतकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. गांव में उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और यह नजारा मेले जैसा दिखा. इस अनोखे आयोजन के पीछे 38 साल पुरानी एक भावनात्मक कहानी जुड़ी है, जिसने पूरे परिवार को गर्व का मौका दिया. करीब 9 लाख रुपये में बुक हेलीकॉप्टर तीन प्रमुख रस्मों में उपयोग होगा, जिससे यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया.
ख़बरें फटाफट
सीकर. राजस्थान के कोटपूतली में उस समय अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक बहन अपने भाइयों को हेलीकॉप्टर से भात न्यौतने पहुंची. आसमान से उतरे हेलीकॉप्टर को देखकर गांव वाले हैरान रह गए. नारायणपुर नगरपालिका क्षेत्र के बेराला की ढाणी में इस घटना ने ऐसा उत्साह भर दिया कि पूरा इलाका मेले जैसा नजर आने लगा. कई ग्रामीणों ने पहली बार इतनी नजदीक से हेलीकॉप्टर देखा, और यह दृश्य उनके लिए किसी रोमांच से कम नहीं था.
आतेला के केरली गांव से आई इस बहन के स्वागत के लिए भाइयों गणपत यादव, रामेश्वर दयाल यादव, धूडा राम, मुन्नाराम और लालाराम ने विशेष इंतजाम किए थे. गणपत यादव ने बताया कि करीब 20 दिन पहले ही सूचना मिल गई थी कि इस बार भात हेलीकॉप्टर से आएगा, इसलिए पूरे परिवार ने इसे खास बनाने की तैयारी शुरू कर दी. गांव में खुला स्थान चुना गया, सुरक्षा व्यवस्था की गई और रिश्तेदारों को भी पहले ही सूचना दे दी गई थी.
पीछे जुड़ी कहानीइस अनोखे रोचक आयोजन के पीछे एक दिलचस्प कहानी भी जुड़ी है. पावटा में प्राचार्य पद पर कार्यरत जय सिंह यादव बताते हैं कि उनकी शादी वर्ष 1986 में हुई थी. उस समय एक अफवाह फैल गई थी कि वे हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आएंगे, जबकि हकीकत यह थी कि उनके पास साइकिल खरीदने तक की भी स्थिति नहीं थी. इस झूठी अफवाह के चलते उनके माता-पिता छोटूराम यादव और पूरादेवी को समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. यह घटना परिवार की यादों में आज भी एक दर्द की तरह दर्ज है.
9 लाख रुपये खर्चसालों बाद जब जय सिंह आर्थिक रूप से सक्षम हुए तो उन्होंने तय किया कि बेटे की शादी में अपने माता-पिता का वह अधूरा सम्मान पूरा करेंगे. इसी सोच के साथ बेटे कृष्ण कुमार यादव की शादी में हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया. करीब 9 लाख रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर बुक किया गया है, जो तीन प्रमुख अवसरों पर इस्तेमाल होगा बहन का भात न्यौतना, दूल्हे को लेकर बारात स्थल तक पहुंचना और दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदाई देना.
गांव में बना चर्चा का विषयजब हेलीकॉप्टर बेराला की ढाणी में उतरा तो बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उसे देखने दौड़ पड़े. कई ग्रामीणों ने मोबाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए. पूरे इलाके में इस अनोखी घटना की चर्चा होने लगी. कोटपूतली और आसपास के गांवों में यह आयोजन दिनभर चर्चा में रहा. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. कई लोगों ने यह भी कहा कि इतनी पास से हेलीकॉप्टर देखने का मौका उन्हें पहली बार मिला. हेलीकॉप्टर से भात न्यौतने का यह आयोजन जहां परिवार के लिए यादगार बन गया, वहीं पूरे राजस्थान में चर्चा का एक बड़ा विषय भी बन गया.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
November 21, 2025, 21:52 IST
homerajasthan
इस गांव में अचानक उतरा हेलीकॉप्टर, बना चर्चा का विषय, कारण जान हो जाएंगे हैरान


