प्लेटफार्म पर बैठकर खा रहे थे रोटी, TTE आएऔर लगा दिया जुर्माना, सफर के दौरान आप भी न करना ये गलती!

Last Updated:October 14, 2025, 08:20 IST
Indian Railway- रेलवे स्टेशन पर एक परिवार घर से बना खाना खा रहा था. तभी उसने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके बाद टीटीई आया और उस पर जुर्माना लगा दिया. जानें पूरा मामला.भारतीय रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्म पर गंदगी रोकने के लिए चला रहा है अभियान.
आगरा. मौजूदा समय दिवाली और छठ पूजा के लिए स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर मारामारी चल रही है. कई ट्रेनों में लोगों को धक्का मुक्की करके सफर करना पड़ रहा है तो कई स्टेशनों पर खूब भीड़ हो रही है. इसी तरह रेलवे स्टेशन पर एक परिवार घर से बना खाना खा रहा था. तभी उसने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके बाद टीटीई आया और उस पर जुर्माना लगा दिया. अगर फेस्टिवल सीजन में आप भी सफर की तैयारी कर रहे हैं तो भूलकर ऐसी गलती न करना.
आगरा डिवीजन के मुख्य स्टेशनों आगरा छावनी, आगरा किला और मथुरा जं पर बिना टिकट,अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान ले जाने वाले और रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया गया. इसमें कार्रवाई में कमर्शियल स्टाफ के कई वरिष्ठ अधिकारी और टीटीई शामिल थे. कार्रवाई के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों में हड़कंप मच गया. कुछ यात्रियों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें पकड़कर तय जुर्माना वसूला गया.
इस कार्रवाई में आगरा छावनी पर 301 से कुल 177610 रुपये जुर्माना, आगरा किला स्टेशन पर कुल 57 यात्रियों से 31070 रुपए तथा मथुरा जं. पर 236 यात्रियों से कुल 134090 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस पूरे अभियान में पकड़े गए कुल 594 यात्रियों से 342770 रु का जुर्माना वसूल किया गया. इसी दौरान स्टेशन पर एक परिवार खाना खा रहा था, इसके बाद बचे हुए खाने को वहीं पास में फेंक दिया. इसी बीच टीटीई वहीं पहुंच गए और उससे स्टेशन पर गंदगी फैलाने पर पेनाल्टी लगाने की बात कही. वो तरह तरह की दलीलें देता रहा लेकिन टीटीई ने एक न सुनी और उस पर कार्रवाई कर दी.
रेलवे के अनुसार इस तरह की जांच मंडल में लगातार कराई जा रही है, जिससे बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके. इस कार्रवाई का असर भी देखने को मिल रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
October 14, 2025, 08:18 IST
homeuttar-pradesh
प्लेटफार्म पर बैठकर खा रहे थे रोटी, TTE आए और लगा दिया जुर्माना, जानें वजह