प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग से ज्यादा नुकसान बेटे को या बेटी को? साइंटिस्ट ने ढूंढ लिया जवाब, जानकर आप भी होंगे हैरान

Last Updated:March 18, 2025, 21:44 IST
प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग से गर्भ में पल रहे बेटे को नुकसान पहुंचता है या फिर बेटी को, इसका जवाब अब एबरदीन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों की एक टीम ने ढूंढ निकाला है.
प्रेग्नेंट महिला अगर स्मोकिंग करे तो बच्चे पर बुरा असर.
हाइलाइट्स
एबरदीन यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक- बेटे पर स्मोकिंग का सबसे ज्यादा असर.मां के बाद संतान भी स्मोकिंग करने लगे तो युवावस्था में मौत होने की संभावना ज्यादायह अपने तरह की अनोखी रिसर्च है. पहली बार इतने बड़े पैमाने पर रिसर्च की गई है.
प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग को खतरनाक माना जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि इससे बच्चे के डेवलपमेंट पर असर पड़ता है. उसका विकास बाधित हो सकता है. लेकिन एक बड़ा सवाल, अगर कोई प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग करता है तो उसका ज्यादा नुकसान पेट में पल रही बेटी को होगा या फिर बेटे को? वैज्ञानिकों ने इसका जवाब ढूंढ निकाला है. आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे.गर्भवती
एबरदीन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों की एक टीम ने ब्रिटेन के 5 लाख से ज्यादा लोगों पर रिसर्च की. यह पता लगाने की कोशिश की कि प्रेग्नेंसी में अगर को स्मोकिंग करे, शराब पीए तो उसका कोख में पलने वाले बच्चे पर क्या असर होता है. यह असर बच्चे के बड़े होने तक कैसे जारी रहता है. जो नतीजा आया, वो हैरान करने वाला था. रिसर्च टीम का नेतृत्व कर रहे प्रोफेसर पॉल फाउलर ने बताया कि प्रेग्नेंट महिलाएं अगर स्मोकिंग करती हैं तो उनके बच्चे पर इतना असर होता है कि अगर संतार भी स्मोकिंग करने लगे तो युवावस्था में उसकी मौत हो सकती है.
अब जानिए किस पर ज्यादा असरप्रोफेसर पॉल फाउलर ने कहा, हमने उस जीन का पता लगा लिया है, जो प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग करने से जुड़ी है. सबसे खास बात, प्रेग्नेंट महिला के धूम्रपान का असर कोख में पलने वाली लड़की से ज्यादा लड़के पर होता है. यह अपने तरह की अनोखी रिसर्च है. पहली बार इतने बड़े पैमाने पर रिसर्च की गई है. हमने स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और वेल्स के 22 सेंटरों से 5 लाख से ज्यादा लोगों के आंकड़े इस रिसर्च के लिए जुटाए थे. इनके जेनेटिक, बायोकेमिकल और सामाजिक और आबादी से जुड़े कारकों का विश्लेषण किया गया.
कम हो जाएगी उम्ररिसर्च टीम ने देखा कि कोख में पल रहे बेटे पर बेटी की तुलना में ज्यादा असर होता है. हमने नर भ्रूण के लीवर में कई जीन के स्तर में बदलाव देखा. यह 17 हफ्तों की प्रेग्नेंसी से लेकर वयस्क पुरुषों तक में नजर आया. इससे उम्र घटती है. अगर वह लड़का पैदा होने के बाद स्मोकिंग करता रहे तो उसकी उम्र कम होने लगती है. हां, अगर वह स्मोकिंग छोड़ दे तो उम्र बढ़ सकती है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 18, 2025, 21:44 IST
homelifestyle
प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग से ज्यादा नुकसान बेटे को या बेटी को? मिल गया जवाब