भारत के बाहर सबसे मशहूर दिवाली, रौनक देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद, ट्राफलगर स्क्वायर हो या व्हाइट हाउस

Last Updated:October 20, 2025, 05:01 IST
भारत में दिवाली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन अब रोशनी का यह पर्व पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा है. जहां कहीं भी भारतीय रहते हैं, वह इसे सेलिब्रेट करना नहीं भूलते.
सिंगापुर – लिटिल इंडिया की जगमग: सिंगापुर का ‘लिटिल इंडिया’ इलाका दिवाली के समय सोने जैसा चमकता है. सड़कों पर रंगीन लाइटें, विशाल तोरण द्वार और पारंपरिक मिठाइयों की खुशबू से माहौल जादुई हो जाता है. सरकार भी इसे राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाती है.
ट्राफलगर स्क्वायर की दिवाली: लंदन का Trafalgar Square हर साल दिवाली पर हजारों लोगों से भर जाता है. यहां बॉलीवुड डांस, भजन, योग और फूड स्टॉल का शानदार संगम होता है. ब्रिटिश सरकार भी आधिकारिक तौर पर इस इवेंट को सपोर्ट करती है.
फिजी – राष्ट्रीय पर्व की तरह: फिजी में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी है, इसलिए यहां दिवाली राष्ट्रीय अवकाश है. पूरा देश लाइटों से जगमगा उठता है और हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी लोग मिलकर इसे मनाते हैं.
मॉरीशस – हिंद महासागर की रोशनी: मॉरीशस में दिवाली को ‘Festival of Lights’ के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. सरकारी दफ्तरों से लेकर बीच रिसॉर्ट्स तक दीयों की पंक्तियाँ सजती हैं. मिठाई बांटना और आतिशबाज़ी यहां की खास पहचान है.
नेपाल – ‘तिहार’के नाम से मशहूर: नेपाल में दिवाली को तिहार कहा जाता है. यह पांच दिनों का त्योहार होता है जिसमें कुत्तों, गायों और भाइयों की पूजा की जाती है. यहां के रंगोली और दीप सजावट भारत से भी ज़्यादा सुंदर मानी जाती हैं.
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो – कैरेबियन की रोशनी: यहां दिवाली सिर्फ भारतीय नहीं, पूरे देश का त्योहार है. पूरा कैरेबियन क्षेत्र सजावट, संगीत और पारंपरिक खाने से भर जाता है. सरकार विशेष छुट्टी भी देती है.
संयुक्त राज्य अमेरिका – व्हाइट हाउस तक दिवाली: अमेरिका में न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, और कैलिफोर्निया में दिवाली की रोशनी देखते ही बनती है. व्हाइट हाउस में भी दिवाली मनाई जाती है – जो भारतीय समुदाय के प्रभाव को दर्शाती है.
First Published :
October 20, 2025, 05:01 IST
homeworld
भारत के बाहर सबसे मशहूर दिवाली, रौनक देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद