‘आप हमेशा याद किए जाएंगे’, राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए धर्मेंद्र, फैंस को दिखाई खास तस्वीर की झलक

नई दिल्ली. राज कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा को आगे ले जाने के लिए अपना खास योगदान दिया था. भले ही राज कपूर इस दुनिया में अब नहीं हैं, लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में आज भी जिंदा है. आज राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र ने उन्हें याद किया और साथ ही सोशल मीडिया पर उनके लिए भावुक कर देने वाला पोस्ट किया है.
धर्मेंद्र 100वी जयंती पर राज कपूर को याद करते हुए भावुक हो गए. ही-मैन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और राज कपूर एक-दूजे को गले लगाते और मुस्कुराते दिख रहे हैं. इसके साथ ही धर्मेंद्र ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और दिल छूने वाली बात कह दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘प्रिय राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हम आपको बहुत याद करते हैं. आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा.’