Rajasthan

RRB NTPC 2024 Exam Date: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा डेटशीट rrbapply.gov.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक 

RRB NTPC 2024 Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही NTPC 2024 परीक्षा की तिथियों की घोषणा करेगा. यह परीक्षा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी. जो भी उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के जरिए परीक्षा कार्यक्रम और अन्य विवरण देख सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing के जरिए आरआरबी एनटीपीसी 2024 परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं. ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 को शुरू हुई और 13 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई थी. वहीं पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2024 से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई थी.

आरआरबी एनटीपीसी 2024 के जरिए ग्रेजुएट लेवल पद के लिए परीक्षा दो चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और आवश्यकता अनुसार कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) के आधार पर होगा. वहीं पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. इसके बाद योग्यता परीक्षा (CBAT) या टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) आयोजित किया जाएगा.

आरआरबी एनटीपीसी 2024 के जरिए भरे जाने वाले पदों का विवरणइस भर्ती अभियान में कुल 11,558 पदों को भरा जाएगा:ग्रेजुएट लेवल के पद: 8,113पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के पद: 3,445ग्रेजुएट लेवल के पद और रिक्तियांचीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर: 1,736 पदस्टेशन मास्टर: 994 पदगुड्स ट्रेन मैनेजर: 3,144 पदजूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट: 1,507 पदसीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 732 पदपोस्ट ग्रेजुएट लेवल के पद और रिक्तियांकमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2,022 पदअकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 पदजूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 पदट्रेन क्लर्क: 72 पद

परीक्षा तिथियों के लिए अपडेटउम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. परीक्षा शेड्यूल, परीक्षा शिफ्ट, और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों के लिए नियमित अपडेट प्राप्त करें.

ये भी पढ़ें…इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी पाने का मौका, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, 85000 मिलेगी मंथली सैलरीJEE से सिर्फ IIT में दाखिला ही नहीं, Indian Navy में भी मिलती है नौकरी, बस करना होगा ये काम

Tags: RRB jobs, RRB Recruitment

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 19:43 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj