भीलवाड़ा में यहां ले सकेंगे बोटिंग का मजा, हरिद्वार-ऋषिकेश के तर्ज पर होगा संचालन, जानें डिटेल

Last Updated:May 22, 2025, 08:04 IST
Bhilwara Eru River Boating Facility:भीलवाड़ा के एरु नदी में पर्यटकों को अब बोटिंग की सुविधा मिलेगी. 20 यात्रियों की क्षमता वाली नाव का नदी के आधे किलोमीटर के दायरे में संचालन होगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ला…और पढ़ें
नाव में घूमते हुए लोग
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में एरु नदी पर बोटिंग सेवा शुरू हुई.20 यात्रियों की क्षमता वाली नाव का संचालन होगा.बोटिंग से क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
भीलवाड़ा. जिले के बिजोलिया में स्थित तिलस्वा महादेव मंदिर की ख्याति न केवल भीलवाड़ा बल्कि पूरे राजस्थान और देशभर में फैली हुई है. बिजोलिया के तिलस्वा महादेव मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं. अब तिलस्वा महादेव में आने वाले श्रद्धालुओं को एरु नदी में बोटिंग का भी मजा मिलेगा. तिलस्वा महादेव में एरु नदी पर बोटिंग सेवा की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर रामघाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नाव का पूजन किया गया और नाव को हरी झंडी दिखाकर बोटिंग सेवा का शुभारंभ किया गया. यहां ऋषिकेश और हरिद्वार के तर्ज पर बोटिंग का मजा लोग ले सकेंगे.
एरु नदी में करीब आधा किलोमीटर की यात्रा के लिए 20 यात्रियों की क्षमता वाली नाव का संचालन होगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट्स समेत अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. नाव संचालन के लिए मथुरा-वृंदावन से विशेषज्ञ केवट बंधुओं को बुलाया गया है, जो नाव को संचालित करने में विशेषज्ञता रखते हैं.
ऋषिकेश-हरिद्वार की तर्ज पर होगी बोटिंग
जिस तरह हरिद्वार, ऋषिकेश और काशी विश्वनाथ में श्रद्धालु बोटिंग का आनंद लेते हैं, उसी तर्ज पर तिलस्वा महादेव में आने वाले श्रद्धालु भी बोटिंग का भरपूर आनंद ले सकेंगे. मंदिर के महंत पूर्णा शंकर पाराशर ने बताया कि तिलस्वा महादेव राजस्थान के साथ अन्य राज्यों से भी शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र है. यहां की एरु नदी प्राचीन और पवित्र मानी जाती है. बोटिंग सेवा से क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. साथ ही क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. फिलहाल बोटिंग शुल्क तय नहीं किया गया है. आरटीओ से नंबर और फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद 2-4 दिनों में इसे व्यावसायिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को बोटिंग सेवा का आनंद लेने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें: Makar Rashifal: व्यवसाय में मिलेगी उन्नति, नौकरी में प्रमोशन के योग, लवर्स भूलकर भी आज ना करें ये गलती
बोटिंग शुरू होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि तिलस्वा महादेव क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. बोटिंग सेवा की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. बोटिंग सेवा की शुरुआत से तिलस्वा महादेव क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत होगी. इससे क्षेत्र की सुंदरता और आकर्षण में वृद्धि होगी और पर्यटकों को एक नए अनुभव का अवसर मिलेगा. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, एएसआई नरेश सुखवाल, ग्राम विकास अधिकारी छुटन शर्मा, घनश्याम पाराशर, गिरधर पाराशर मौजूद रहे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
अब भीलवाड़ा में ले बोटिंग का मजा, हरिद्वार-ऋषिकेश के तर्ज पर होगा संचालन