जयपुर को सुंदर बनाने के लिए जेडीए शहर वासियों को दे रहा पेड़, इन नंबरों पर करें संपर्क-to-beautify-jaipur-jda-will-distribute-fruit-and-shade-plants-to-the-city-residents-contact-these-numbers-to-get-them

जयपुर. शहर में सुंदरीकरण को बढ़ावा देने एवं हरा-भरा बनाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा करीब दस हजार छायादार एवं फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा. इसके लिए जेडीए ने छह स्थानों पर वितरण केन्द्र बना दिए हैं. जेडीए के अनुसार 4 सितम्बर से शहर के विभिन्न इलाकों में छह वितरण केन्द्रों से दस फीट ऊंचाई के दस हजार पौधे रियायती दरों पर वितरित किए जाएंगे.
ये बनाए गए वितरण केन्द्रजेडीए के अनुसार जवाहर सर्किल में दो हजार पौधों के लिए अब्दुल मजीद मो. नं. 9413340438 व लालचंद मीणा मो. नं. 9414745374 पर सम्पर्क कर सकते हैं. सेन्ट्रल पार्क में एक हजार एवं त्रिवेणी नगर सामुदायिक केन्द्र में दो हजार पौधों के लिए उमेश गुप्ता मो. नं. 9414322649 व लालचंद मीणा मो. नं. 9414745374, वैशाली नर्सरी पार्क में 1500 पौधों के लिए, करधनी पार्क में दो हजार पौधों के लिए एवं स्मृति वन सीकर रोड विद्याधर नगर के लिए दो हजार पौधों के लिए जितेन्द्र सिंह मो. नं. 9929239628 व लालचंद मीणा मो. नं. 9414745374 से सम्पर्क किया जा सकता है.
50 रुपए प्रति पौधा होगी कीमतवृक्षारोपण के लिए प्रति व्यक्ति/प्रति परिवार को पहचान पत्र उपलब्ध कराने पर छायादार/फलदार/फूलदार प्रजाति के अधिकतम पांच पौधे 50 रुपए प्रति पौधा की दर से दिए जाएंगे. कार्य प्रभारी/जोन प्रभारी द्वारा वितरित किए जाने वाले पौधों की निर्धारित वितरण पंजिका बनाई जाएगी और वितरित किए गए पौधों से प्राप्त राजस्व को तीन दिवस में चालान द्वारा जेडीए परिसर में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराना होगा.
इसके साथ ही जेडीए ने पौध वितरण केन्द्र पर एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जिसकी थीम मेरा पौधा मेरी शान है. आमजन पौधे प्राप्त करके सेल्फी लेकर उद्यान अधीक्षक के मोबाइल नं. 9413340438 पर प्रेषित कर सकेंगे.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 21:00 IST