Rajasthan

टोल प्लाजा से गुजरते ही आप पर लग जाएगा ‘मोटा जुर्माना’, इन हाइवे पर तो सबसे पहले, ऐसा क्‍यों और कैसे होगा, जानें…| NHAI plans to install detection systems at toll plazas to automate fines Fitness Certificate Invalid Insurance PUC Certificate

Last Updated:April 30, 2025, 09:49 IST

Rajasthan News: NHAI राजस्थान में टोल प्लाजा पर एक उन्नत ई-डिटेक्शन सिस्टम (Advanced E-Detection System) शुरू करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.टोल प्लाजा से गुजरते ही लग जाएगा 'मोटा जुर्माना', इन हाइवे पर तो सबसे पहले..

एनएचएआई ने जुर्माने के लिए टोल प्लाजा पर डिटेक्शन सिस्टम लगाने की योजना बनाई है.

जयपुर : एक्सपायर हो चुके फिटनेस सर्टिफिकेट, अमान्य बीमा या प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) सर्टिफिकेट न होने वाले वाहनों के लिए अब नेशनल हाइवे पर मुश्किल होने वाली है. उनकी गाड़ी के टोल प्लाजा से गुजरते ही जुर्माना अपने आप जारी हो जाएगा. वाहन मालिकों को एसएमएस के जरिए जुर्माने की तुरंत सूचना भी मिल जाएगी. यह सिस्टम हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरों और सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके काम करेगा, जो वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करेगा. इसकी शुरुआत राजस्‍थान से होने जा रही है. पहले फेज में यह सिस्टम नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर लागू किया जाएगा, जिसे स्‍टेट हाइवे और शहर की सड़कों तक बढ़ाए जाने की योजना है. आइये जानते हैं डिटेल में…

दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) राजस्थान में टोल प्लाजा पर एक उन्नत ई-डिटेक्शन सिस्टम (Advanced E-Detection System) शुरू करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.

एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि “शुरुआती चरण में यह सिस्टम राजस्थान के 7 टोल प्लाजा पर शुरू किया जाएगा, जिसमें एनएच-52, कुचामन-कोटपुतली राज्य राजमार्ग और झुंझुनू रोड शामिल हैं.”

इस सिस्टम के तहत जिन वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर हो चुके हैं, बीमा अमान्य है और प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) सर्टिफिकेट भी नहीं है.. उन पर टोल प्लाजा से गुजरते ही जुर्माना लग जाएगा.

सिस्टम तुरंत वाहन के रजिस्‍ट्रेशन डिटेल्‍स को वेरिफाई करेगा और बीमा, पीयूसी, फिटनेस और पंजीकरण जैसे वैध दस्तावेजों की जांच करेगा. अगर कोई दस्तावेज अमान्य या गुम पाया जाता है, तो सिस्टम स्वचालित रूप से जुर्माना जारी करेगा.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में एक आरटीओ अधिकारी ने उसे बताया कि, सरकार पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) पर वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एक अभियान भी शुरू कर रही है. यह वाहन पोर्टल के माध्यम से या आरटीओ कार्यालय में जाकर किया जा सकता है. डेटा को केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल और स्थानीय आरटीओ डेटाबेस से जोड़ा जाएगा. यह सिस्टम प्रदूषण प्रमाण पत्र, बीमा वैधता, फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीकरण स्थिति और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की जांच करेगा.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

April 30, 2025, 09:49 IST

homerajasthan

टोल प्लाजा से गुजरते ही लग जाएगा ‘मोटा जुर्माना’, इन हाइवे पर तो सबसे पहले..

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj