हवा से भी तेज! बीकानेर में 15 लाख की उड़न साइकिल; फीचर्स जानकर आप दंग रह जाएंगे

Last Updated:November 24, 2025, 15:38 IST
Bikaner Famous Cycle : बीकानेर का युवा साइक्लिस्ट लोकेश चौधरी अपनी 15 लाख की हाई-परफॉर्मेंस साइकिल के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं. हवा से भी तेज दौड़ने वाली यह कार्बन फाइबर साइकिल सिर्फ 6 से 7 किलो वजनी है और 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें लगे हाईटेक उपकरण जैसे 40 हजार का स्पीडोमीटर, 3 लाख की डिस्क और 70 हजार का एरो सेटअप इसकी कीमत और तकनीक दोनों को साबित करते हैं. बीकानेर के साइक्लिस्ट सुरक्षा के लिए अपनी महंगी साइकिलें कमरों में और कई बार पलंग पर रखकर उनका विशेष ख्याल रखते हैं.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर. साइक्लिंग की दुनिया में बीकानेर ने एक बार फिर अपना अलग मुकाम साबित किया है. शहर के युवा साइक्लिस्ट लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं, लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों साइक्लिस्ट लोकेश चौधरी की हो रही है, जिनके पास बीकानेर की सबसे महंगी साइकिल है. लगभग 15 लाख रुपए की यह हाई-परफॉर्मेंस साइकिल हवा को चीरते हुए दौड़ती है और खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय रोड रेस के लिए बनाई गई है. लोकेश इसे विदेश से विशेष रूप से प्रतियोगिताओं के लिए लेकर आए हैं, और इसके हर पार्ट में अत्याधुनिक तकनीक झलकती है.
लोकेश बताते हैं कि उन्हें साइक्लिंग का जुनून अपने पिता से मिला, जो स्वयं एक साइक्लिस्ट रहे हैं. वे पिछले तीन वर्षों से प्रोफेशनल साइक्लिंग कर रहे हैं और उनके पास मौजूद यह 15 लाख की साइकिल पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनी है. वजन बेहद हल्का है- सिर्फ 6 से 7 किलो. लोकेश के अनुसार साइकिल की स्पीड 40 से 45 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है, जो इसे आम साइकिलों से अलग और कहीं ज्यादा तेज बनाती है.
15 लाख की साइकिल, फीचर्स भी हाईटेकलोकेश की साइकिल में लगे उपकरण इसकी कीमत और इसकी तकनीक दोनों को साबित करते हैं. इसमें लगा 40 हजार का गर्मिन स्पीडो मीटर खिलाड़ी के हार्टबीट, कैलोरी बर्न, पैडल स्पीड, दोनों पैरों की पावर और संपूर्ण परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड रखता है. इसके पीछे लगी रिजर्व डिस्क तीन लाख की है, जबकि आगे का व्हील लगभग 70 हजार रुपए का आता है. सेरम की फिटिंग डेढ़ लाख की है और एरो गूंज की एरो बार्स 70 हजार रुपए की. सीट भी साधारण नहीं- यह 12 हजार रुपए की हाई-कम्फर्ट रेसिंग सीट है. लोकेश हाल ही में यूथ इंडिया गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अब तक चार से अधिक नेशनल व इंटरनेशनल मेडल जीत चुके हैं.
बीकानेर के साइक्लिस्ट अपनी साइकिल को ऐसे रखते हैं सुरक्षितबीकानेर में महंगी साइकिल रखना केवल जुनून ही नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी है. यहां के साइक्लिस्ट अपनी लाखों की साइकिलों को सोने वाले कमरे में रखते हैं. कई साइक्लिस्ट तो अपनी साइकिल को पलंग पर रखते हैं, जबकि खुद नीचे बिस्तर बिछाकर सोते हैं. इसका कारण सुरक्षा और रखरखाव दोनों है, क्योंकि बाहर रखने पर धूल, पानी या जमीन पर पड़े कंकड़ साइकिल को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कई बार तो कंकड़ से टायर भी फट जाते हैं, इसलिए साइकिल को फर्श से ऊपर रखा जाता है ताकि उसकी क्वालिटी बरकरार रहे. बीकानेर के साइक्लिस्टों की यह लगन ही है, जिसने शहर को देश–दुनिया में एक नई पहचान दिलाई है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 15:38 IST
homerajasthan
हवा से भी तेज! बीकानेर में 15 लाख की उड़न साइकिल; फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे



