छोटे-छोटे 2 छोरों ने उखाड़ी पुलिस की सांसें, गच्चा देकर हो गए फरार, क्राइम हिस्ट्री सुनकर आप रह जाएंगे हैरान

Last Updated:April 04, 2025, 13:29 IST
Bharatpur News : राजस्थान के भरतपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से दो खूंखार बाल अपचारी फरार हो गए. इन दोनों बाल अपचारियों की क्राइम हिस्ट्री काफी लंबी है. इनमें एक के खिलाफ दो मर्डर केस और दूसरे के खिलाफ 13 संगीन …और पढ़ें
फरार हुए बाल अपचारियों मेंं से एक भरतपुर और दूसरा धौलपुर का रहने वाला है.
हाइलाइट्स
दो खूंखार बाल अपचारी भरतपुर से फरार हुए.एक पर दो मर्डर केस, दूसरे पर 13 संगीन केस दर्ज.पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया, अभी तक सुराग नहीं.
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर में दो बाल अपचारियों ने जिला पुलिस की सांसें फूला दी है. ये दोनों खूंखार बाल अपचारी बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए. इनमें एक बाल अपचारी पर दो मर्डर केस और दूसरे पर 13 गंभीर किस्म के क्रिमिनल केस दर्ज हैं. ये दोनों बाल अपचारी गुरुवार रात को बाल संप्रेषण गृह का रोशनदान तोड़कर फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. राजस्थान में इससे पहले भी बाल अपचारियों के फरार होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
सेवर थाना पुलिस दोनों बाल अपचारियों की तलाश कर रही है. इसके लिए भरतपुर पुलिस शहर के टोल नाकों सहित बस और रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अमित कुमार ने बताया कि ये दोनों बाल अपचारी बाल संप्रेषण गृह के कमरे के बाथरूम के रोशनदान को तोड़कर छत पर चढ़े. उसके बाद वहां से दीवार लांघकर फरार हुए हैं.
सीसीटीवी कैमरा देखने पर घटना का पता चलाघटना की जानकारी बाल संप्रेषण गृह के गार्ड ओमप्रकाश को तब लगी जब उन्हें दोनों बाल अपचारी कमरे से गायब मिले. उसके बाद उन्होंने संप्रेषण गृह के हर जगह उनको तलाश किया. लेकिन दोनों बाल अपचारी कहीं नहीं मिले. उसके बाद सीसीटीवी कैमरा देखने पर उन्हें पूरी घटना का पता चला. फिर घटना की जानकारी सेवर थाना पुलिस को दी गई. इस सेवर थाना अधिकारी धर्म सिंह पुलिस जाब्ते के साथ संप्रेषण गृह पहुंचे.
एक बाल अपचारी भरतपुर और दूसरा धौलपुर का रहने वाला हैवहां उन्होंने पूरी घटना की विस्तार से जानकारी ली और मौका मुआयना किया. पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद गार्ड को हिरासत में लिया है. सेवर थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि दोनों बाल अपचारियों की तलाश में पुलिस की टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गिरधरपुर टोल, लुधावई टोल, सरसों अनुसंधान केंद्र और मुड़वारा पर जुटी हुई है. इनमें एक बाल अपचारी भरतपुर के भुसावर थाना इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ दो मर्डर केस दर्ज हैं. वहीं दूसरा धौलपुर थाना इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ 13 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 13:29 IST
homerajasthan
छोटे-छोटे 2 छोरों ने उखाड़ी पुलिस की सांसें, हिस्ट्री सुनकर रह जाएंगे हैरान