You will be surprised to see the size of these radishes – News18 हिंदी
रिपोर्ट- मनीष पुरी
भरतपुर. राजस्थान अपने आन बान शान के साथ रहस्य और रोमांच का भी प्रदेश है. यहां के कई इलाकों में अजब गजब किस्से सुनने मिल जाएंगे. भरतपुर में भी कुछ अजूबा सा हो रहा है. यहां एक खेत में ऐसी मूली हुई हैं जिसे देखने लोग आ रहे हैं. क्या है इनमें खास, पढ़िए ये खबर.
भरतपुर के रुदावल कस्बे का निभेरा गांव अजूबा बना हुआ है. यहां एक किसान के खेत में गजब मूली की पैदावार हुई है. ये अपने आकार प्रकार में असामान्य है. इसकी साइज और वजन देखने के लिए किसान और आस पास के लोग आ रहे हैं. ये खेत किसान हरिराम शर्मा का है. एक मूली का वजन 11 से 15 किलो तक है.
15 किलो की मूली
हरिराम शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि आमतौर पर आम मूली का वजन 40 से 45 ग्राम तक होता है. लेकिन उनके खेत में उग रही मूली का साइज और वजन आम मुलियों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. ये 11 से 15 किलो वजन की हैं. और साइज 2 से 3 फुट है. बाजार में यह मूली 30 से 35 रुपए किलो के हिसाब से बिक रही है.
ये भी पढ़ें- इस पार्क में बात की तो रिश्ता पक्का समझो, करा चुका सैकड़ों शादी, आप भी करें ट्राई
उखाड़ने के लिए दो लोगों की जरूरत
हरिराम शर्मा ने खेत में हाईब्रीड मूली का बीज लगाया था. इसलिए ये तो अंदाज था कि मूली अच्छी होगी. लेकिन इतनी हट्टी कट्टी हो जाएगी इसकी कल्पना भी नहीं की थी. ये आम मूली से कई गुना भारी और बड़ी हैं इसलिए इन्हें देखने लोग आ रहे हैं. ये इतनी वजनी हैं कि इन्हें उखाड़ने के लिए दो लोगों की मदद लेना पड़ रही है. इन एक व्यक्ति इस मूली को खेत से नही उखाड़ सकता.
स्वाद भी लाजवाब
किसान बताता है कि सिर्फ देखने में ही नहीं खाने में भी ये सबसे अलग है. इस मूली का स्वाद काफी अच्छा है. इसके पराठे और सलाद बनाकर हम खा सकते हैं. हरिराम शर्मा बताते हैं कि हमारे यहां की मिट्टी काफी अच्छी है जिससे यहां पैदावार भी अच्छी होती हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Bharatpur News, Farming in India
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 19:35 IST