राजस्थान बजट में मिलेगी खुशखबरी, 1 लाख रुपये का सोलर प्लांट लगाइये.. और ज्यादा सब्सिडी पाइये… जानिए कितना पैसा तक वापस मिलेगा

Last Updated:February 17, 2025, 09:31 IST
Rajasthan Budget 2025 : देश के 10 राज्य पहले से ही केंद्र सरकार की सहायता के अलावा अपनी खुद की सब्सिडी लोगों को दे रहे हैं. लेकिन राजस्थान अब डोमेस्टिक रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स में इसकी सीमा और ज्यादा बढ़ाने व…और पढ़ें
राजस्थान ने अगले साल तक 5 लाख घरों में रूफटॉप सोलर लगाने का टारगेट रखा है.
जयपुर : राजस्थान सरकार के इस बजट में प्रदेश के निवासियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है. खबर है कि अगर ऊर्जा विभाग का एकस्ट्रा सब्सिडी का प्रस्ताव आने वाले राजस्थान बजट 2025 में शामिल होता है तो रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स को बड़ा बढ़ावा मिल सकता है. राज्य में केंद्र सरकार की सहायता के अलावा प्रदेश की ओर से भी सब्सिडी देने पर जोर दिया गया है. उम्मीद है कि यह घोषणा 19 फरवरी को पेश होने वाले बजट में की जा सकती है.
TOI की रिपोर्ट कहती है कि हालांकि इंडस्ट्रीयल सौर ऊर्जा में राजस्थान देश में आगे है, लेकिन घरेलू रूफटॉप सोलर के मामले में यह पीछे है. विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में मुफ्त बिजली योजना के चलते लोग रूफटॉप सोलर में निवेश करने से कतरा रहे हैं. अक्षय ऊर्जा संघ राजस्थान (आरईएआर) के अध्यक्ष अजय यादव के अनुसार, “जब लोगों को मुफ्त में बिजली मिल रही हो, तो वे सौर ऊर्जा में निवेश क्यों करेंगे? लोगों को पारंपरिक ऊर्जा से हटाने और सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का एकमात्र तरीका है कि रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स पर लगभग 80% की सब्सिडी देकर उन्हें लगभग मुफ्त बना दिया जाए.”
राजस्थान ने अगले साल तक 5 लाख घरों में रूफटॉप सोलर लगाने का टारगेट रखा है, लेकिन अभी तक सिर्फ 26,000 घरों में ही यह सुविधा है. केंद्र सरकार पहले से ही 2 किलोवाट की रूफटॉप सोलर परियोजना पर 60,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है, जिसकी कुल लागत लगभग 1 लाख रुपये है. हालांकि इस इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि बढ़ती कीमतों के कारण अब यह लागत 1.1-1.2 लाख रुपये हो गई है.
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार बजट में 20,000 रुपये प्रति 2 किलोवाट प्लांट के हिसाब से अतिरिक्त सब्सिडी देने की योजना बना रही है. इस तरह केंद्र और राज्य सरकार की कुल सब्सिडी 80,000 रुपये हो जाएगी, जो कुल लागत का लगभग 80% है. हाल ही में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने संकेत दिया था कि 2025-26 का बजट ग्रीन एनर्जी पर केंद्रित होगा. इससे यह साफ होता है कि सरकार घरेलू सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इससे सरकार को मुफ्त बिजली योजना पर होने वाले हजारों करोड़ रुपये के खर्च को कम करने में भी मदद मिलेगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 09:31 IST
homerajasthan
राजस्थान बजट लाएगा खुशखबरी, सोलर प्लांट पर मिलेगी और ज्यादा सब्सिडी..