Tech
घर के हर एक कोने में आएगी WiFi की जबरदस्त स्पीड, जान लें ये नुस्खे

How to boost wifi signal: जब हम घर में WiFi लगवाते हैं तो इसका राउटर किसी एक जगह पर ही रखा होता है. ऐसे में अक्सर लोगों को शिकायत होने लगती है कि घर के बाकी हिस्सों में वाईफाई नेटवर्क या तो मिल नहीं रहा होता या सिग्नल वीक होता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे वाईफाई नेटवर्क का सिग्नल घर के हर कोने से जबरदस्त स्पीड के साथ मिलने लगेगा.