शादी तो करनी होगी… कैदी को देखते ही फिदा हो गया जेलर, फिर रची फिल्मी साजिश, अब भी कहेंगे तौबा-तौबा
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रदेश के जेल निदेशक मुक्तदा हाफिज नसीरुल्लाह प्रदेश की जेलों का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक युवा कैदी दिखाई दी. जेल प्रमुख ने महिला कैदी को पास बुलाकर उससे पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि 21 साल की वह महिला कैदी पाकिस्तान की रहने वाली है और शादी करने के लिए वह अपने प्रेमी के साथ पाकिस्तान से भाग कर अफगानिस्तान आ गई थी.
अफगानिस्तान में बिना निकाह किए किसी के साथ रहना अपराध है. लिहाजा युवती और उसका प्रेमी दोनों पकड़े गए और उन्हें जेल में डाल दिया गया. हफीज ने कैदी से कहा कि वह उससे निकाह करना चाहता है. इस पर महिला कैदी ने निकाह करने से इनकार कर दिया.
ये प्रेम तो कहानी पूरी फिल्मी है…इसके बाद शुरू हुई फिल्मी कहानी जिसमें जेल प्रमुख ने पहले पता किया कि उसका प्रेमी किस जेल में बंद है. उसकी जमकर पिटाई की. प्रेमी से कहा कि वह किसी को यह न बताएं कि उसके साथ कोई पाकिस्तानी लड़की आई है. अगर वह इस पर राजी है तो उसे जेल से रिहा कर दिया जाएगा.
अपनी जान के डर के कारण प्रेमी ने जेलर की यह शर्त मान ली और उसे जेल से रिहा कर दिया गया. इसके बाद जेल प्रमुख फिर महिला कैदी की जेल में पहुंचा और वहां उसने उसे बताया कि उसका प्रेमी उसे छोड़कर भाग गया है. लिहाजा उसे उसके साथ निकाह कर लेना चाहिए. महिला कैदी उसकी बात मानने को तैयार नहीं हुई. इस पर जेल प्रमुख ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन निकाह के लिए मजबूर किया. इसके बाद जेलर ने इस पाकिस्तानी यूपी के साथ जबरन निकाह रचा लिया और उसे जेल से बाहर निकाल कर जलालाबाद के एक किराए के मकान में रख दिया.
जंगल में आग की तरह फैल गई बातएक हफ्ते के दौरान ही यह बात जेल से लीक हो गई कि जेल प्रमुख ने एक महिला कैदी से जबरन निकाह रचा लिया है और उसे जेल से बाहर रख दिया है. इसके बाद अफगान तालिबान के सूचना और संस्कृति निदेशालय ने मामले की जांच की. ये आरोप सही पाए जाने पर जेल प्रमुख मुक्तदा हाफिज नसीरुल्लाह को सेवा से बर्खास्त कर दिया और उसकी जगह सोहेल स शईद को नंगरहार जेलों का नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है.
मंत्रालय ने अपने आदेश में यह नहीं बताया है कि पूर्व जेल प्रमुख को क्यों हटाया गया है. तालिबान प्रशासन में उसके अधिकारी इस तरह से जबरन निकाह करते रहे हैं लिहाजा इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
Tags: Afghanistan news, Love Story
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 21:42 IST