ONGC में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, चाहिए होगी ये योग्यता, 66000 मिलेगी सैलरी
ONGC Recruitment 2024: तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास ओएनजीसी के इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ओएनजीसी ने जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं, वे 3 जनवरी 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 04 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी यहां आवेदन कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
ओएनजीसी में नौकरी पाने की योग्यताONGC के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे. साथ ही वर्कओवर/ड्रिलिंग ऑपरेशंस के मेंटेनेंस विभाग में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
ओएनजीसी में नौकरी पाने की क्या है आयुसीमाओएनजीसी भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो उनकी आयुसीमा 63 वर्ष होनी चाहिए.
ओएनजीसी में चयन होने पर मिलेगी सैलरीजूनियर कंसल्टेंट: 40,000 प्रति माह (कुल) + ₹2,000 (अधिकतम) संचार भत्ताएसोसिएट कंसल्टेंट: 66,000 प्रति माह (कुल) + ₹2,000 (अधिकतम) संचार भत्ता.
ओएनजीसी में ऐसे होता है सेलेक्शनओएनजीसी के इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तिथि, स्थान, पर्सनल इंटरव्यू और अन्य संबंधित जानकारी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से प्रदान की जाएगी.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनONGC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकONGC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन आवेदनआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ONGC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा करना होगा.आवेदन भेजने का माध्यम:ईमेल:basant_varun2@ongc.co.inmg_krishna@ongc.co.inपता:पी एंड सी सेल, वेल सर्विसेज, ओटी कॉम्प्लेक्स, असम एसेट.
ये भी पढ़ें…DU PG कोर्स में होगा ये अहम बदलाव, अब इतने साल की होगी मास्टर डिग्री, पढ़ें यहां पूरी डिटेलआपके बच्चों को यहां मिल गया एडमिशन, तो नहीं देनी होगी फीस! ऐसे मिलता है दाखिला, जानें तमाम डिटेल
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 18:28 IST