संचार मंत्रालय में अधिकारी बनने का बढ़िया मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, बेहतरीन है सैलरी

DOT Recruitment 2024: संचार मंत्रालय में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. इसके लिए संचार मंत्रालय ने असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) और जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (JTO) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो संचार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
संचार मंत्रालय के इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) और जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (JTO) के पदों पर बहाली की जाने वाली है. इन पदों पर जो भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 5 सिंतबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
संचार मंत्रालय में भरे जाने वाले पदअसिस्टेंट डायरेक्टर (AD)जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (JTO)
संचार मंत्रालय में आवेदन करने की योग्यतासंचार मंत्रालय के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) और जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (JTO) के पदों पर जो भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
संचार मंत्रालय में अप्लाई करने की आयु सीमाउम्मीदवार जो भी संचार मंत्रालय के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 64 वर्ष होनी चाहिए.
संचार मंत्रालय में चयन होने पर मिलेगी सैलरीजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन संचार मंत्रालय के इस भर्ती के माध्यम से होता है, उन्हें आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए अनुसार भुगतान किया जाएगा.
संचार मंत्रालय में ऐसे होता है सेलेक्शनआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन एक पैनल के जरिए होगा. पैनल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू कर सकता है.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकDOT Recruitment 2024 नोटिफिकेशनDOT Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
अन्य जानकारीउम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.एडिशनल डायरेक्टर जनरल (टेलीकम्युनिकेशन), यूपी (पूर्व) एलएसएटेलीकम्युनिकेशन विभाग,प्रथम तल, सीटीओ कंपाउंड, एम.जी.मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 11:29 IST