इस अस्पताल में नहीं चलना पड़ेगा पैदल, गेट पर मिलेंगे ई रिक्शा, बिलकुल मुफ्त है सवारी

जोधपुर. जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में ई रिक्शा सुविधा शुरू हो गयी है. इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके अटेंडेंट्स को काफी आसानी हो जाएगी. अस्पताल के हर गेट पर ई रिक्शे खड़े मिलेंगे. ये सुविधा अस्पताल की तरफ से बिलकुल फ्री है. अस्पताल परिसर के अंदर ही ये रिक्शे उपलब्ध रहेंगे जो आपको एक से दूसरी बिल्डिंग या विभाग तक लाने ले जाने का काम करेंगे.
एमडीएम हॉस्पिटल में 5 ई-रिक्शा का उद्घाटन अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने किया. ई-रिक्शा को रोटरी क्लब जोधपुर राउंड टाउन की ओर से हॉस्पिटल को उपलब्ध करवाया गया है. इस दौरान प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. रंजना देसाई, उम्मेद अधीक्षक डॉ.अफजल, एमजीएच अधीक्षक डॉ. एफएस भाटी और रोटरी क्लब के पदाधिकारी सहित डॉक्टर मौजूद थे.
24 घंटे मिलेंगे रिक्शेहॉस्पिटल अधीक्षक डॉ नवीन किसोरिया ने बताया एम डी एम हॉस्पिटल में रोटरी क्लब जोधपुर राउंड टाउन क़े सौजन्य से 5 ई -रिक्शा निशुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं. गेट नंबर 1 और 2 पर ये रिक्शे उपलब्ध रहेंगे. जो मरीजों को वहां से अंदर लाने और फिर एक से दूसरी बिल्डिंग तक लाने ले जाने में मदद करेंगे. ये सुविधा पूरी तरह निशुल्क है. इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. ये सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.
बाहरी ऑटो की नो एंट्रीडॉ. किशोरिया ने बताया एमडीएम हॉस्पिटल में सुविधाओं के साथ-साथ ही बिल्डिंग भी बढ़ रही हैं. ऐसे में हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को एक से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी होती है. मरीजों को इससे राहत देने के लिए यह पहल की गई है. फिलहाल सिर्फ 5 ई रिक्शा ही हैं. इसका पूरा मैनेजमेंट MDM हॉस्पिटल की ओर से ही देखा जाएगा.
गेट पर मिलेंगे रिक्शेडॉ. नवीन किशोरिया ने बताया ई- रिक्शा मरीजों के लिए हॉस्पिटल के गेट नम्बर 1 और 2 पर उपलब्ध रहेंगे. धीरे-धीरे हॉस्पिटल परिसर में बाहर से आने वाले ऑटो रिक्शा की एंट्री बंद कर दिया जाएगा. बाहर से ऑटो में आने वाले मरीज को वहीं गेट पर उतरना होगा. वहां से उन्हें ई रिक्शा अंदर लेकर आएंगे. जो मरीज अपनी खुद की गाड़ी में आ रहा है उसकी परिसर में एंट्री बंद नहीं होगी.
फिलहाल 5, बाद में औरडॉ. किशोरिया ने बताया हॉस्पिटल परिसर में ई-रिक्शा चलाने का प्लान पिछले चार महीने से बनाया जा रहा था. अगर ये सुविधा सफल रही तो फिर धीरे धीरे ई रिक्शा की संख्या बढ़ायी जाएगी. मरीज के लिए ई-ट्रॉली और ई-स्ट्रेक्चर जैसी सुविधाएं भी लगायी जाएंगी.
Tags: Jodhpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 13:16 IST