After the breakup, Aashiq reached the girl’s house with a blade | आशिक की सनक, लड़की ने ब्रेकअप किया तो ब्लेड़ और ऑल आउट लेकर लड़की के घर पहुंचा… मां, पिता और लड़की को…
गुस्साए सनकी आशिक ने ऐसा ड्रामा किया कि ना चाहते हुए भी पुलिस बुलानी पडी। प्रेमिका और उसकी मां को आशिक ने पीटा और पिता पर भी हाथ छोड़ दिया। मामला जयसिंह पुरा खोर थाना पुलिस जांच रही है।
जयपुर
Published: April 08, 2022 01:27:51 pm
जयपुर
राजधानी जयपुर से बड़ी घटना सामने आई है। ब्रेकअप और प्रेमिका की कहीं दूसरी जगह शादी होने से गुस्साए सनकी आशिक ने ऐसा ड्रामा किया कि ना चाहते हुए भी पुलिस बुलानी पडी। प्रेमिका और उसकी मां को आशिक ने पीटा और पिता पर भी हाथ छोड़ दिया। मामला जयसिंह पुरा खोर थाना पुलिस जांच रही है।

दो साल तक रिलेशन था, तीन महीने पहले तोड़ शादी तय हो गई थी लड़की की
जयसिंह पुरा खोर पुलिस ने बताया कि अजय नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिस युवती के साथ वह रिलेशन में था उसी युवती ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि युवती कॉलेज में पढ़ती थी उस समय दोनो की पहचान हुई थी। उसके बाद अजय और युवती के बीच रिलेशन रहा। दो साल तक बातचीत और घुमना फिरना जारी रहा। उसके बाद पिछले साल दिसम्बर में युवती ने अजय को कहा कि अब वह रिलेशन और नहीं चाहती और उसके बाद दिसम्बर 2021 में उसने रिलेशन तोड़ दिया। युवती ने अजय को कहा था कि वह उससे शादी नहीं कर सकती, उसकी शादी कहीं और तय कर दी गई है।
प्रेमिका के होने वाले पति को धमकाया, ऑल आउट पी गया, ब्लेड से हाथ काट लिया, मां की अंगुली काट दी
पुलिस ने बताया कि बुधवार को अजय ने भयंकर ड्रामा किया। ब्रेकअप के बाद से ही वह प्रेमिका के होने वाले पति को धमकाता रहा। शादी नहीं तोड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। फिर भी शादी नहीं टूटी तो अजय प्रेमिका के घर पहुंचा। वहां उसके पिता और मां से मारपीट की। बाहर पोर्च में आकर ऑल आउट पी गया। उसके बाद हाथ पर ब्लेड चला ली। प्रेमिका की मां वहां आई तो उसके हाथ पर भी ब्लेड से वार कर दिया जिससे अंगुली का एक हिस्सा गंभीर रुप से कट गया। विवाद यहीं शांत नहीं हुआ। उसके बाद तो उसने और ड्रॉमा किया और भीड़ जमा कर ली। बाद में पुलिस को बुलाना ही पडा। पुलिस ने युवती और उसकी मां की शिकायत पर अजय के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
अगली खबर