Tech

‘पता नहीं चलेगा कि आप इंसान से बात कर रहे हैं या बॉट से’, Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा AI के असर पर चेताया

Last Updated:January 14, 2025, 21:40 IST

‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट का जवाब देते हुए पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही उस स्थिति में पहुंच सकते हैं जहां यह बताना मुश्किल हो जाएगा कि हम किसी इंसान से बात कर रहे हैं य…और पढ़ेंपता नहीं चलेगा कि आप इंसान से बात कर रहे हैं या बॉट से: विजय शेखर शर्मा

विजय शेखर शर्मा

नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया के कई देशों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसके असर को लेकर दुनिया भर में बहस हो रही है. इस बीच डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया पर AI-जनरेटेड कंटेंट की बाढ़ को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए अपनी चिंताओं को शेयर किया. इसमें उन्होंने उन जटिलताओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जहां इंसान और AI-जनरेटेड कंटेंट को अलग करना मुश्किल होता जा रहा है.

‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही उस स्थिति में पहुंच सकते हैं जहां यह बताना मुश्किल हो जाएगा कि हम किसी इंसान से बात कर रहे हैं या किसी बॉट से. उन्होंने X पर लिखा, “काश हम एआई बॉट्स और इंसानों द्वारा किए गए पोस्ट को फिल्टर कर पाते. दुख की बात है कि जल्द ही आप यह नहीं जान पाएंगे कि आप किसी इंसान से बात कर रहे हैं या बॉट से.”

I wish we could filter posts by AI bots or humans.Sadly, soon, you won’t know if you are talking to a human or a bot.. https://t.co/EKl5x1Y54i

— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) January 12, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj