लव के ‘ट्राएंगल’ में प्रेमिका का ऐसा डबल गेम आपने नहीं देखा होगा, देखकर पुलिस भी हो गई चक्करघनी
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में एक युवती ने नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर पर एसिड अटैक कर दिया. यह मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. युवती की ओर से पहले प्रेमी पर अटैक करने के चक्कर में उसका दूसरा प्रेमी भी घायल हो गया. दोनों प्रेमियों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पहला प्रेमी प्राइवेट और दूसरा सरकारी अस्पताल में भर्ती है. एसिड अटैक के शिकार हुए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं युवती ने पहले प्रेमी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है.
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-56 पर बमोतर गांव के निकट एक युवक और युवती ने मिलकर नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह पर तेजाब फेंक दिया है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे सब इंस्पेक्टर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. उसका उपचार जारी है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
एक साल पहले दोनों के बीच ब्रेकअप हो गयापुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नारकोटिक्स विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह का शहर की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक साल पहले दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. उसके बाद युवती प्रियांशु नाम के दूसरे लड़के से प्रेम करने लग गई. यह बात हर्षवर्धन सिंह को नागवार लग रही थी. इसको लेकर उसका युवती के साथ कई बार उसका विवाद भी हो चुका था. युवती को इस तरह से परेशान करना उसके प्रेमी प्रियांशु को भी अखर रहा था.
प्रेमिका ने योजनपूर्वक पहले प्रेमी को बमोतर बुलायासूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती और उसके दूसरे प्रेमी प्रियांशु ने सब इंस्पेक्टर को ठिकाने लगाने के लिए योजनापूर्वक उसे बमोतर गांव के निकट बुलाया. गुरुवार को सुबह जब हर्षवर्धन कार लेकर बमोतर के यहां पहुंचा तो युवती उसके साथ कार में सवार हो गई. उसका दूसरा प्रेमी प्रियांशु बाइक लेकर दूर खड़ा हुआ था. वह उनके पीछे लग गया. कार में हर्षवर्धन और युवती के बीच कहासुनी हो गई.
एसिड की बोतल खोलकर हर्षवर्धन पर उंडेल दीउसी दौरान युवती ने अपने साथ लाई एसिड की बोतल खोलकर हर्षवर्धन पर उंडेल दी. इससे हर्षवर्धन हड़बड़ा गया और चिल्लाने लगा. उसने कार के तुरंत ब्रेक लगाए तो उनका पीछा कर रहा प्रियांशु बाइक सहित कार से जा भिड़ा और जख्मी हो गया. सूचना पर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. एसिड अटैक में झुलसे सब इंस्पेक्टर को निजी चिकित्सालय और प्रियांशु को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया.
पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी लीयुवती को पकड़कर कोतवाली थाने लाया गया. बाद में घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा, एसपी विनीत कुमार बंसल और पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह हर्षवर्धन से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. कोतवाली थाने में युवती से और सरकारी अस्पताल में भर्ती जख्मी प्रियांशु से भी पूछताछ की गई.
Tags: Big news, Crime News, Love Story
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 10:00 IST