नहीं देखी होगी खाटू श्याम की ऐसी भक्ति! मन्नत पूरी होने पर 250 KM की दंडवत पदयात्रा, भक्त दंपति पहुंचे रींगस
भरतपुर:- भरतपुर के अनोखे भक्त की आस्था देखने को मिली, जिनकी मनोकामना पूर्ण हुई, तो 250 किलोमीटर दंडवत परिक्रमा कर रींगस स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंच गए. दरअसल भरतपुर के चतर सिंह गुर्जर और उनकी पत्नी रूपल देवी ने अपनी मन्नत पूरी होने पर रींगस स्थित खाटू श्याम मंदिर तक 250 किलोमीटर की दंडवत यात्रा पूरी कर अपनी आस्था का अनोखा परिचय दिया. यह यात्रा उन्होंने 2 अक्टूबर को शुरू की और इसे पूरा करने में दंपति को करीब दो महीने का समय लगा.
इस यात्रा के दौरान दोनों ने बारी-बारी से दंडवत परिक्रमा की. जब एक थक जाता, तो दूसरा यात्रा जारी रखता और हाथ ठेले को आगे बढ़ाता. ठेले पर बाबा श्याम की मूर्ति विराजमान थी, जिसे वे पूरे सम्मान और भक्ति के साथ ले जा रहे थे. जहां संभव हुआ, दोनों ने एक साथ दंडवत परिक्रमा भी की. इस अनोखी यात्रा के दौरान उनके ठहरने और भोजन की सभी व्यवस्थाएं अन्य श्याम भक्तों ने की. खास बात यह रही कि इस यात्रा में उनका एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ, क्योंकि भक्तों ने उनकी हर जरूरत का ख्याल रखा.
ऐसे बाबा श्याम ने मन्नत की पूरीचतर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि कुछ समय पहले उनके घर में सुख-शांति की कमी थी. उन्होंने अपने परीचितों की सलाह पर बाबा श्याम से प्रार्थना की और फिर चमत्कारिक रूप से उनके घर की स्थिति में सुधार हुआ. इसी मन्नत के पूरे होने पर उन्होंने यह कठिन यात्रा करने का प्रण लिया. रींगस पहुंचने के बाद चतर सिंह और रूपल देवी ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर अपनी श्रद्धा प्रकट की.
सच्ची भक्ति और आस्था का प्रतीकयह यात्रा केवल एक भक्ति मार्ग नहीं, बल्कि उनके लिए बाबा का आशीर्वाद पाने और अपनी आस्था को गहरा करने का अनुभव था. इस यात्रा ने न केवल उनके विश्वास को और मजबूत किया, बल्कि यह भी दिखाया कि सच्ची भक्ति और आस्था इंसान को किसी भी कठिनाई का सामना करने की शक्ति दे सकती है. अब उनके घर में सुख-शांति और समृद्धि है.
Tags: Bharatpur News, Khatu Shyam, Local18
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:15 IST