जवान लड़कों बस एक मैसेज करती थी चांदनी, मिनटों में कमाती थी लाखों, ट्रिक जान 250KM दूर भागती पहुंची पुलिस

Last Updated:March 25, 2025, 16:52 IST
Jhalawar News: इंदौर की रहने वाली चांदनी लड़कों को व्हाट्सएप्प पर सिर्फ एक मैसेज करती थी, जिसे देखते ही हरकोई कंगाल हो जाता था. अब राजस्थान पुलिस ने लड़की कमाई की तरकीब की कलई खोल दी.
झालावाड़ पुलिस ने आरोपी चांदनी को गिरफ्तार किया.
झालावाड़ः यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से जुड़ा हुआ है. जहां रहने वाली चांदनी नाम की लड़की जवान लड़कों सिर्फ एक मैसेज करती थी, जिसे सीन करते ही उनकी नींद उड़ जाती थी. वह मिनटों में लाखों रुपए कमा लेती थी. चांदनी का मैसेज देख एक झटके में लोग कंगाल हो जाते थे. वह इंदौर में लग्जरी लाइफ जी रही थी. लेकिन राजस्थान के झालावाड़ के लड़के को मैसेज करना उसे भारी पड़ गया. कमाई की ट्रिक जान पुलिस टीम उसे 250 किलोमीटर दूर से उठा लाई.
झालावाड़ जिले की साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली युवती चांदनी यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना म्यूचुअल अकाउंट देकर साइबर ठगी में मदद की थी. आशंका है कि वह कई लोगों के साथ ठगी कर चुकी है, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में पुलिस युवती से पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि झालावाड़ के रहने वाले स्टेशनरी व्यापारी दीपक पाटोदी को 26 फरवरी को वॉट्सऐप पर केनरा बैंक के नाम से एक एपीके फाइल का मैसेज आया था. फाइल डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया. इसके बाद उनके फोन पर आने वाले ओटीपी और मैसेज किसी अज्ञात नंबर पर जाने लगे. करीब एक घंटे बाद पीड़ित को पता चला कि उनके केनरा बैंक खाते से 49 हजार 500 रुपए और इंडसइंड बैंक खाते से दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 50 हजार और 67 हजार रुपए कट गए हैं. कुल मिलाकर 1 लाख 67 हजार रुपए की ठगी हुई.
यह सब देख व्यापारी घबरा गए और उन्होंने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. इस पर साइबर थाना पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण किया. जांच में पता चला कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की रहने वाली युवती चांदनी यादव ने अपना म्यूचुअल अकाउंट उपलब्ध कराकर ठगी में मदद की. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 16:52 IST
homerajasthan
जवान लड़कों बस एक मैसेज करती थी चांदनी, मिनटों में कमाती थी लाखों, खुल गया राज