young man dressed as transgender wearing suit salwar know incident

Last Updated:May 02, 2025, 12:30 IST
सूट और सलवार में घूम रहे युवक की सच्चाई तब सामने आयी, ज़ब असली किन्नर मौके पर पहुंची. वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए. मामला बढ़ता देख किसी ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.X
नकली किन्नर
हाइलाइट्स
युवक किन्नर बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था.असली किन्नर के आने पर युवक की सच्चाई सामने आयी.पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
चूरू:- अक्सर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में सफर के दौरान आपको किन्नरों का सामना करना पड़ा होगा. लेकिन पैसे देने से पहले क्या कभी सोचा है कि ये असली है या नकली..? चूरू में कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब सूट और सलवार में एक युवक सड़कों पर किन्नर बन घूम रहा था और लोगो से पैसे ऐंठ रहा था.
सूट और सलवार में घूम रहे युवक की सच्चाई तब सामने आयी, ज़ब असली किन्नर मौके पर पहुंची. वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए. मामला बढ़ता देख किसी ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, तो मौके पर सब इंस्पेक्टर रामशरण पहुंचे और किन्नर बन घूम रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. किन्नर बन घूम रहे युवक की पहचान श्री गंगानगर निवासी 22 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है.
लोगों ने शक होने पर पकड़ा दरअसल शहर की लोहिया कॉलेज के पास सूट और सलवार पहने युवक आते-जाते लोगों से पैसे ऐंठ रहा था कि तभी वहां से गुजर रहे लोगों को शक होने पर उन्होंने किन्नर बन घूम रहे युवक से बातचीत की. उन्हें किन्नर संदिग्ध लगा और देखते-देखते लोगों की मौके पर भीड़ पहुंच गयी और पुलिस संदिग्ध किन्नर को थाने ले आयी. सूचना पर किन्नर चुटकी बाई पहुंची और उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नकली किन्नर है और पहले भी इस प्रकार किन्नर बन घूमते पकड़ा गया है.
महिलाओं के कपड़े और हाथों में पर्सकिन्नर बन घूम रहे युवक ने लोगों को शक ना हो, इसलिए महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे और हाथों में लेडिज पर्स और उसमें मेकअप का सामान रखा था. राकेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कार्यक्रमों में महिला बन डांस करता है और उसी के चलते उसके मन में नकली किन्नर बन लोगों को भ्रमित कर पैसे ऐंठने का प्लान बनाया. बहरहाल किन्नर बन लोगों से ठगी करने के आरोप में युवक पुलिस की गिरफ्त में है, जिसके खिलाफ किन्नरों द्वारा रिपोर्ट मिलने के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी.
Location :
Churu,Rajasthan
homerajasthan
सूट-सलवार पहन युवक बना किन्नर, लोगों से ऐंठने लगा पैसे.. ऐसे सच्चाई आई सामने