– Young man made Jugaad bicycle from junk everyone was surprised to see it – News18 हिंदी
मनीष पुरी/भरतपुर : अगर मन में लगन हो तो मनुष्य जीवन में क्या कुछ नहीं कर सकता हौसलों को बुलंद करने के लिए ऊंची उड़ने भरना भी जरूरी है. ऐसा ही एक उदाहरण है. भरतपुर के बयाना कस्बे के रहने वाले रवि सोनी का जिसे लोग लोग RVS टाइगर के नाम से भी जानते हैं. बयाना का रहने वाला रवि सोनी बचपन से ही साइकिलों का शौकीन है और साइकिलों से काफी प्रेम करता है.
लेकिन घर की आर्थिक स्थिति और घर की परेशानियों से रवि कभी भी नई साइकिल नहीं खरीद सका और वह साइकिल के लिए तरसता था लेकिन अब रवि ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि सारे लोग उसकी तारीफ करते हैं. बता दें कि रवि के पास पैसा न होने की वजह से उसने कबाड़ से साइकिल बनाना शुरू किया और उसमें वह सफल रहा रवि ने कबाड़ इकट्ठा कर कबाड़ से जुगाड़ कर एक से बढ़कर एक साइकिल का निर्माण किया और लोगों को बता दिया कि जब हौसले बुलंद होते हैं. तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता.
कबाड़ इकट्ठा कर बनाई साइकिल
रवि ने बताया कि उसे बचपन से ही साइकिल चलाने का एवं साइकिल रखने का काफी ज्यादा शौक है. वह बचपन से ही घर पर साइकिलों की मांग करता था लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से रवि कभी नई साइकिल नहीं खरीद पाया. तब रवि को आइडिया आया कि क्यों ना कबाड़ से ही साइकिल बनाई जाए तब रवि ने कबाड़ इकट्ठा कर साइकिल बनाना स्टार्ट किया उसके बाद वह कबाड़ से स्कूटर के टायर आदि से एक से बढ़कर एक साइकिल बनाने लगा और लोगों के लिए बताया कि कबाड़ से इस प्रकार साइकिल बनाई जा सकती हैं.
15 से 20 चैलेंजस जीत चुके
रवि बताते हैं कि आज के टाइम में वह कबाड़ से एक से बढ़कर एक साइकिलों का निर्माण करता है.तो वहीं रवि बताता है कि उसके पास आज लगभग चार से पांच साइकिल मौजूद हैं. रवि के पास लगभग 15 से 20 चैलेंजस जीत चुके हैं. उसके पास कई सारे सर्टिफिकेट भी हैं. इसके अलावा कई मेडल भी हैं. रवि बताते हैं कि वह लोगों की भी मदद करते हैं और उनसे बताता है कि कबाड़ से इस प्रकार साइकिल बनाई जा सकती हैं. वह अब साइकिलिंग की दुनिया में अपना नाम करना चाहते हैं. इस के लिए वह अब जी जोडकर मेहनत भी कर रहे हैं.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 21:19 IST