बड़े अरमान से कुवैत से लौटा युवक, पाकिस्तानी बीवी कर रही थी इंतजार, एयरपोर्ट में जो हुआ, खिसक गई पैरों तले जमीन – youth come back India happily from quwait to meet Pakistani wife Mehwish dream shattered when arrested at jaipur Airport bizarre news
हनुमानगढ़. चूरू निवासी रहमान को पाकिस्तानी लड़की से शादी करने के मामले में हनुमानगढ़ पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक देने के मामले में गिरफ्तार जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. जांच अधिकारी डीएसपी एससी-एसटी सेल हनुमानगढ़ रणवीर सिंह ने बताया कि रहमान की पहली पत्नी फरीदा बानो ने भादरा थाना में अपने पति रहमान और ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज करवाया था. मुकदमा दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक देने से संबंधित है. इस मामले में रहमान के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. कल रात रहमान के कुवैत से भारत आते ही जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पाकिस्तानी लड़की बाबत भी पूछताछ की जा रही है.
सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा निवासी फरीदा बानो (29) की शादी चूरू के पिथिसर निवासी रहमान खान (35) के साथ 17 मार्च 2011 को हुई थी. शादी के बाद उसके एक बेटा और बेटी हुए. इसके बाद रहमान रोजी-रोटी की तलाश में कुवैत चला गया. बीच-बीच में वह चूरू आता-जाता रहता था. कुवैत में उसने ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू किया था.
होटल में रातभर रहते थे 14 लड़के और 4 लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई सन्न
फरीदा बानो का कहना है कि रहमान के बिजनेस के लिए उसने अपने पीहर से मदद ली. उसने अपने, भाभी और परिवार की ज्वेलरी बेचकर पैसे पति को दिए. करीब एक साल पहले रहमान की पाकिस्तानी महिला से शादी करने के बारे में पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. रहमान के घरवालों ने फरीदा को प्रताड़ित किया. मजबूरन उसे ससुराल छोड़नी पड़ी. फरीदा अपने पीहर भादरा में आकर रहने लगी.
पति गया था कमाने, इधर 12 बार प्रेग्नेंट हुई पत्नी, हकीकत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर…
फरीदा ने जब रहमान से बात की तो उसका रुख भी बदला-बदला नजर आया. रहमान ने कहा कि उसने पाकिस्तानी लड़की मेहविश (33) से दूसरा निकाह कर लिया है. 2023 में रहमान और मेहविश ने निकाह के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी. इंस्टा पर रील भी बनाई. फिर मेहविश टूरिस्ट वीजा पर रहमान के गांव आ गई. इसके बाद फरीदा ने भादरा थाने में पति पर मोबाइल पर तीन तलाक देने और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था.
Tags: Hanumangarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 17:16 IST