Rajasthan
Young man trapped in the name of friendship, taken to Delhi and then taken hostage in Lucknow | हनीट्रेप: युवक से दोस्ती कर पहले उसे फंसाया, दिल्ली घुमाया और फिर लखनऊ में बनाया बंधक
जयपुरPublished: May 04, 2023 06:22:15 pm
हनीट्रेप: युवक को दोस्ती के नाम फंसाया, दिल्ली घुमाया और फिर लखनऊ में बनाया बंधक
जयपुर/सीकर. कोतवाली थाना इलाके के रहने वाले 23 वर्षीय युवक को युवती व उसके साथी दोस्ती कर पहले दिल्ली ले गए। इसके बाद युवक को लखनऊ ले जाकर उसे बंधक बना लिया। युवक से मारपीट कर पिता से पैसे मंगवाने के लिए भी धमकाया। युवक 5 महीने पहले लापता हुआ था। जिसने बड़ी मुश्किल से आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने पिता को फोन कर कहा कि उसका एक युवती और उसके साथियों ने किडनैप कर लिया है।