Rajasthan

young man working in dirty clothes police asked name caught cyber fraud of one crore accused arrested|गंदे कपड़ों में मजदूरी कर रहा था युवक, पुलिस ने पूछा-क्या नाम है? पहचान सुन हलक में अटकी सांस

Last Updated:April 29, 2025, 10:21 IST

Jhunjhunu News: जयपुर में गंदे कपड़ों में मजदूरी कर रहे युवक के पास पुलिस टीम जा पहुंची. उससे नाम पूछा, तो उसकी पहचान सुन हर कोई दंग रह गया. उसकी हालत देख पुलिस को भी यकीन नहीं हो रहा था कि ये वही आदमी है.गंदे कपड़ों में मजदूरी कर रहा था युवक, पुलिस ने पूछा-क्या नाम है?

ठगी का आरोपी गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

एक करोड़ 25 लाख 85 हजार रूपए ठगी का आरोप.एक आरोपी मजदूरी करते मिला.बयान में युवक ने चौंकाने वाले खुलासे किये.

झुंझुनूंः राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां एक मजदूर गंदे कपड़ों में मजदूरी कर रहा था, लेकिन तभी उसके पास झुंझुनूं पुलिस जा पहुंची. पहले तो उससे नाम पूछा गया, लेकिन उसकी हालत देख किसी को यकीन नहीं हुआ कि ये मजदूर वही इंसान है, जिसकी पुलिस का तलाश थी. उसके पूरा नाम पता पूछते ही उसकी पहचान सुन सिपाहियों की हलक में सांस अटक गई. तुरंत उसे गिरफ्तार कर झुंझुनूं लाया गया.

झुंझुनूं जिले में साइबर ठगों ने पीडब्लूडी से रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर के साथ ठगों ने सवा करोड़ की ठगी कर डाली. महज 15 से 20 दिन में ट्रेडिंग के नाम पर ठगों ने अलग-अलग एक दर्जन से अधिक बैंक खातों में रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर एक करोड़ 25 लाख 85 हजार रूपए ठग लिए. हालांकि साइबर थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद साइबर थाने ने करीब 26 लाख 72 हजार रूपए भी रिकवर करवाए है. साथ ही जिन खातों में साइबर ठगों ने पैसे मंगवाए थे. उनमें से एक खाताधारक को भी जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

मजदूर के खाते में आते थे लाखोंसाइबर थाने के प्रभारी डीएसपी रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि साइबर थाने में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में की जांच की गई तो सामने आया कि साइबर ठगों ने कर्नाटक, केरल, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब राज्यों में अलग-अलग नामों से अलग-अलग व्यक्तियों के खाते में यह राशि ली थी. इनमें से एक खाता सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना इलाके के अडून्डी के रहने वाले 32 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रामावतार बैरवा था. पुलिस जब जितेंद्र के पास पहुंची तो यह जयपुर में मजदूरी करते हुए मिला. वह गंदे कपड़ों में मजदूरी कर रहा था.

साइबर ठगों को दिया था अकाउंटप्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जितेंद्र को साइबर ठगों ने 1500 रूपए महीना की झांसा देखकर ऑनलाइन ही खाता खुलवाया और इस खाते का उपयोग किया. जितेंद्र को इस खाते के लेन देन के बारे में कुछ नहीं पता. डीएसपी रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि इस मामले में लगातार खाताधारकों तक पुलिस पहुंच रही है. साथ ही जितेंद्र को भी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी में सामने आया है कि रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर को मोबाइल में ही पैसे इनवेस्ट करने की जानकारी मिली. उन्होंने इनवेस्टमेन्ट के लिहाज से बातचीत शुरू की.

ऐसे पता चला ठगी का खेलसाइबर ठगों ने अपने प्रभाव में लेने के बाद लगातार रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर से पैसे अपने अलग-अलग खातों में मंगवाते थे. अंत में भी रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर लाखों रूपए ट्रांसफर करने वाले थे कि उन्होंने यह बात अपने किसी जानकार के साथ साझा कर दी. जिसने यह एक फ्रॉड होने की जानकारी दी. तब जाकर रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर की आंख खुली और उन्होंने साइबर थाने में इसकी शिकायत की.

Location :

Jhunjhunu,Rajasthan

First Published :

April 29, 2025, 10:21 IST

homerajasthan

गंदे कपड़ों में मजदूरी कर रहा था युवक, पुलिस ने पूछा-क्या नाम है?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj