युवा विधायक की पहल, शिव विधानसभा के 80 बुजुर्गों को करवा रहे हरिद्वार की निशुल्क यात्रा-The elderly from the desert left for Devbhoomi the young MLA took such a step that 80 elderly people are travelling together for free

बाड़मेर. भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसी शिव विधानसभा के युवा विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने एक अच्छी पहल की है. मरुभूमि बाड़मेर से देवभूमि हरिद्वार की तीर्थ यात्रा के लिए इन बुजुर्गों का पूरा खर्च युवा विधायक रविन्द्र सिंह खुद निजी तौर पर उठा रहे है. देश भर में अपने अलग अलग नवाचार की वजह से पहचान बना चुके बाड़मेर के शिव विधायक एक बार फिर एक मिसाल कायम करते नजर आए है.
मंगलवार की सुबह विधायक रविन्द्र सिंह भाटी शिव क्षेत्र के तक़रीबन 80 बुजुर्गों के एक दल को निःशुल्क तीर्थ यात्रा पर हरिद्वार के लिए अपने साथ लेकर रवाना हुए है. यह केवल एक यात्रा नहीं बल्कि उन बुजुर्गों के जीवन में एक अनमोल और यादगार क्षण जोड़ने की एक भावनात्मक और सराहनीय पहल है. इस यात्रा का विशेष महत्व उन बुजुर्गों के लिए है जिनके कदम शायद अब उतनी तेजी से नहीं चल पाते है लेकिन जिनकी आस्था और श्रद्धा के पंख अब भी हरिद्वार जैसे पवित्र स्थलों तक उड़ान भरने का सपना देखते हैं.
विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने यह पहल केवल एक यात्रा के रूप में नहीं की है बल्कि यह एक संदेश है एक समाज के प्रति उनके दायित्व और आदर का जो हमारे बुजुर्गों के प्रति हमारा कर्तव्य भी है. हेमानाडा निवासी रूपाराम बताते है कि पहली बार हरिद्वार के लिए कोई विधायक अपने खर्च से निःशुल्क यात्रा करवा रहे है जोकि सराहनीय है. वही भादरेश निवासी बुजुर्ग गंगा देवी बताते है कि पहला मौका है जब कोई विधायक अपनी जेब खर्च से पहली बार देवदर्शन यात्रा करवा रहे है.
हरिद्वार जो गंगा नदी के तट पर बसा वह पवित्र शहर है जो सदियों से हिंदू धर्मावलंबियों के लिए मुक्ति और शांति का प्रतीक रहा है. इस पवित्र धरती पर जाने का सपना हर व्यक्ति का होता है और इस उम्र में जब शरीर साथ नहीं देता है तो यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. विधायक भाटी ने इसे केवल एक सपने की तरह नहीं देखा बल्कि इसे साकार करने का बीड़ा उठाया है. यह यात्रा इन बुजुर्गों के लिए सिर्फ तीर्थ नहीं है बल्कि उनके जीवन की आस्था, उनके विश्वास और उनके सपनों का साकार रूप है.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 16:13 IST