Young NCC cadets are the lifeline of the nation: Col. Gupta | राष्ट्र की लाइफलाइन हैं युवा एनसीसी कैडेट्स: कर्नल आर. गुप्ता
वनराज आम्र्ड स्कवाड्रन एनसीसी जयपुर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन करते हुए कर्नल आर गुप्ता ने कहा कि हमारे राष्ट्र की लाइफलाइन हैं युवा एनसीसी कैडेट्स। एकता और अनुशासन की अनुपम मिसाल हैं एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी कैडेट्स की पहचान बन चुका है कठोर परिश्रम।
जयपुर
Published: June 28, 2022 09:25:49 pm
राष्ट्र की लाइफलाइन हैं युवा एनसीसी कैडेट्स: कर्नल आर. गुप्ता
वनराज आम्र्ड स्कवाड्रन एनसीसी जयपुर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
वनराज आम्र्ड स्कवाड्रन एनसीसी जयपुर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन करते हुए कर्नल आर गुप्ता ने कहा कि हमारे राष्ट्र की लाइफलाइन हैं युवा एनसीसी कैडेट्स। एकता और अनुशासन की अनुपम मिसाल हैं एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी कैडेट्स की पहचान बन चुका है कठोर परिश्रम। जगतपुरा स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में चल रहे वनराज आम्र्ड स्कवाड्रन एनसीसी जयपुर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उनका कहना था कि सेना ही नहीं, राजनीति हो या व्यापार, शिक्षा हो या सरकार, विज्ञान हो या तकनीकीए जमीन हो या आकाश, देश हो या विदेश,सरकारी क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र, हर क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल कर रहे हैं एनसीसी कैडेट्स। ये जहां भी जाते हैं अपनी जगह खुद व खुद बना लेते हैं, इसलिए एनसीसी कैडेट्स की हर जगह मांग बढऩे लगी है।
बदल रहे ट्रेनिंग के तरीके
कर्नल गुप्ता ने कहा किहर क्षेत्र में एनसीसी कैडेट्स को प्राथमिकता मिलने लगी है इसलिए अब एनसीसी में अब प्रशिक्षण के तौर तरीके बदले जाने लगे हैं। प्रक्षिक्षण में आधुनिक तकनीक का प्रयोग भी बढऩे लगा है। एनसीसी कैडेट्स की सफलता का दायरा भी अब सामाजिक या राष्ट्रीय सुरक्षा तक सीमित नहीं रहा है इसका विस्तार अब सैन्य प्रशिक्षण से बढकऱ जीवन के हर क्षेत्र तक विस्तार हो चला है। एनसीसी की उन्नत ट्रेनिंग अब समय की मांग है। एनसीसी कैडेट्स जीवन में कहीं भी मात नहीं खाता है वह अपनी जगह खुद व खुद बना लेता है। हमें फक्र है हमारे एनसीसी कैडेट्स पर जो हमारे राष्ट्र की लाइफलाइन साबित होने का प्रयास कर रहे हैं।
कैप्टन डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 10 दिवस तक चलेगा जिसमें 14 स्कूल और 4 कॉलेजों के लगभग 500 गल्र्स और बॉयज कैडेट्स भाग ले रहे हैं । कैंप एडुजेंट लेफ्टिनेंट कृष्णा नंदन ने बताया कि इस 10 दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग शामिल हैं। शिविर में यूनिवर्सिटी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय शर्मा ने लाइफ स्किल्स पर व्याख्यान दिया तथा लेफ्ट निशांत स्वामी ने कैडेट्स को मोटिवेट किया और लेफ्ट शिप्रा शर्मा ने सभी का वेलकम किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट निशांत स्वामी, लेफ्टिनेंट शिप्रा शर्मा, प्रथम एनसीसी ऑफिसर रमेश चंद शर्मा और जेसीओ होशियार सिंह आदि उपस्थित थे। अंत में यूनिवर्सिटी सीईओ इंजीनियर ओमकार बगडिय़़ा सभी कैडेट्स का अनुशासन में रहने पर आभार व्यक्त किया।

राष्ट्र की लाइफलाइन हैं युवा एनसीसी कैडेट्स: कर्नल आर. गुप्ता
अगली खबर