Rajasthan
Young tigress T-134 shifted from Ranthambore to Sariska | टेरिटरी की तलाश कर रही थी युवा बाघिन टी-134, इसलिए रणथंभौर से शिफ्ट कर भेजा सरिस्का में, नया नाम होगा ये
जयपुरPublished: Mar 09, 2023 10:56:18 pm
सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है। रणथंभौर में बढ़ती बाघों की संख्या को देखते हुए वहां से बाघों को सरिस्का में शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ समय पहले एक युवा बाघ टी-114 को सरिस्का में शिफ्ट किया था, तो अब एक युवा बाघिन को रणथंभौर से सरिस्का में शिफ्ट किया है।
टेरिटरी की तलाश कर रही थी युवा बाघिन टी-134, इसलिए रणथंभौर से शिफ्ट कर भेजा सरिस्का में, नया नाम होगा ये
जयपुर। अलवर के सरिस्का में अब रणथंभौर की युवा बाघिन टी-134 (Tigress T-134) की दहाड़ सुनाई देगी। गुरुवार को बाघिन सरिस्का पहुंच गई। रणथंभौर से बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर सरिस्का लाया गया है। युवा बाघिन के सरिस्का में आने के बाद बाघों का कुनबा 28 हो गया है। बाघिन का नया नाम एसटी-30 रखा गया है।