छोटे भाई की काटी आंत, फाड़ दिया लिवर, मोबाइल टूटते ही शैतान बना बड़ा भैया

आज के समय में बच्चों में सहनशीलता खत्म होती जा रही है. छोटे बच्चों को भी इतना गुस्सा आने लगा है कि उसमें ये क्राइम को अंजाम देने से भी बाज नहीं आते. दोस्तों में ही झगड़ा हो जाने के बाद मारपीट तो अब कॉमन हो गया है. इसके अलावा अब स्कूलों में बच्चे गन लेकर पहुंच जाते हैं और साथी को शूट कर देते हैं.
डूंगरपुर में दो भाइयों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि बड़े ने छोटे को चाकू घोंप दिया. ये झगड़ा सिर्फ मोबाइल चलाने को लेकर हुआ था. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने गुस्से में छोटे के पेट में चाकू मार दिया. इससे छोटे भाई की आंत कट गई और लीवर भी फट गया. हालांकि, समय से इलाज हो जाने की वजह से उसकी जान बचा ली गई.
एक मोबाइल बना जान का दुश्मनबताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था. छोटा भाई फोन चला रहा था और बड़ा उसे मांग रहा था. लड़ाई के दौरान छोटे भाई ने फोन पटक दिया, जिससे मोबाइल टूट गया. ये देखते ही बड़े भाई को इतना गुस्सा आया कि वो किचन से चाकू लेकर आया और छोटे के पेट में घुसेड़ दिया. इससे छोटा भाई वहीं गिर कर तड़पने लगा.
डॉक्टर्स ने बचाई जानघायल को फ़ौरन ही नजदीक के अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने तुरंत उसका ऑपरेशन शुरू किया. बच्चे को अब होश आ गया है. डॉक्टर्स ने बयाया कि समय से इलाज होने की वजह से उसकी जान बच गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, घरवालों ने अभी तक किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है.
Tags: Brutal Murder, Crime News, Dungarpur news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 15:48 IST