‘गैस का पैसा तुम्हारा बाप देगा’, महिला के ऑटो बुकिंग कैंसिल कराने पर उबला OLA ड्राइवर, जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़ – gas ka paisa tumhara baap dega angry ola auto rickshaw driver slapped woman booking cancellation viral video
बेंगलुरु. ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर के मार्केट में आने से लोगों को काफी सुविधाएं हुई हैं. हाथ में स्मार्टफोन है तो आप बस एक क्लिक पर कहीं भी जाने के लिए ऑनलाइन कैब बुक करा सकते हैं. ऐसे में आपको वाहन ढूंढने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही किराये को लेकर ड्राइवर से डील करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि, कैब एग्रीगेटर कई बार विवादों में भी आ जाता है. इसमें कंपनी के साथ ही ड्राइवर का हाथ भी सामने आता है. अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. एक महिला ने OLA ऐप पर कहीं जाने के लिए ऑटोरिक्शा बुक कराया था. बुकिंग के बाद उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया. इस दौरान ऑटो ड्राइवर लोकेशन पर पहुंच गया. कैंसिलेशन से ऑटो ड्राइवर इस हद तक नाराज हुआ कि वह महिला से उलझ़ पड़ा और झन्नाटेदार थप्पड़ भी रसीद कर दी.
दरअसल, बेंगलुरु में एक महिला ने OLA के माध्यम से एक ऑटो बुक किया, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे ऑटो का विकल्प चुना. कैंसिलेशन से गुस्साए OLA ऑटो ड्राइवर ने उनसे तीखी बहस की. मामला इतना बढ़ गया कि ड्राइवर ने दूसरे ऑटो ड्राइवर के सामने दिनदहाड़े महिला को थप्पड़ मार दिया. तीखी बहस का एक वीडियो (जिसे महिला ने अपने फोन पर रिकॉर्ड किया) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने ऑटो चालक की गिरफ्तारी और उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग की.
The safety of women is of utmost importance. If, in broad daylight, this individual was able to assault two women merely for canceling a ride due to an issue, one can only imagine the potential dangers he could pose in more secluded settings. Bangalore City Police, it is… pic.twitter.com/FVikEPcoJH
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) September 5, 2024