सर्दियों के कोहरे और ओस से मुरझा न जाएं आपके फूल! अपनाएं ये आसान और असरदार टिप्स बगीचा रहेगा हमेशा खिला-खिला

Last Updated:December 18, 2025, 13:06 IST
Garden Tips : सर्दियों का मौसम जहां ठंडक और सुकून देता है, वहीं कोहरा और ओस बगीचे के फूलों के लिए बड़ी चुनौती बन जाते हैं. खासकर गमलों और घरेलू बागवानी में लगे पौधे नमी की वजह से जल्दी मुरझाने लगते हैं. अगर समय रहते सही देखभाल न हो, तो फूल झड़ने और पौधों की बढ़वार रुकने का खतरा बढ़ जाता है.
सर्दियों का मौसम जहां एक ओर राहत और सुहावनापन लेकर आता है. वहीं दूसरी ओर कोहरा और ओस फूलों के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं. खासतौर पर गमलों और घर के बगीचे में लगे फूल सर्दियों में कोहरे की नमी और ओस की बूंदों से जल्दी खराब होने लगते हैं. ऐसे में यदि समय रहते सही देखभाल न की जाए तो पौधों की बढ़वार रुक सकती है और फूल झड़ने लगते हैं.

हालांकि कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने फूलों को सर्दियों के इस असर से सुरक्षित रख सकते हैं. सबसे पहले फूलों को सही स्थान पर रखना बेहद जरूरी है. सर्दियों में गमलों को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप जरूर मिले धूप से पौधों पर जमी ओस जल्दी सूख जाती है और फंगल बीमारी का खतरा कम हो जाता है.

कोशिश करें कि पौधों को खुले मैदान में बहुत देर तक कोहरे में न रखें दूसरा अहम उपाय है, पौधों को ढककर रखना चाहिए रात के समय अधिक कोहरा और ओस गिरती है, इसलिए शाम होते ही फूलों के गमलों को हल्के कपड़े या बोरी पॉलिथीन से ढक दें ध्यान रहे कि ढकने के बाद हवा का थोड़ा रास्ता जरूर रहे ताकि नमी अंदर जमा न हो.
Add as Preferred Source on Google

पानी देने के समय पर भी खास ध्यान देना चाहिए सर्दियों में जरूरत से ज्यादा पानी देना पौधों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. सुबह के समय ही पानी दें ताकि दिन में धूप मिलने पर मिट्टी की नमी सूख जाए शाम या रात में पानी देने से ओस के साथ नमी बढ़ जाती है. जिससे जड़ें सड़ने का खतरा रहता है. इसके अलावा मिट्टी की सही देखभाल भी जरूरी है. समय-समय पर मिट्टी को हल्का सा खोदते रहें.

ताकि हवा का संचार बना रहे इससे मिट्टी में नमी संतुलित रहती है और पौधे स्वस्थ रहते हैं. जैविक खाद का सीमित मात्रा में प्रयोग करें जिससे पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने लगती है. अगर पत्तियों पर सफेद धब्बे या फंगल संक्रमण दिखाई दे तो तुरंत प्रभावित पत्तियों को हटा दें घरेलू उपाय के तौर पर नीम के तेल का हल्का घोल छिड़कना भी फायदेमंद माना जाता है.

कुल मिलाकर थोड़ी सी सावधानी और नियमित देखभाल से सर्दियों में कोहरे और ओस के असर से फूलों को आसानी से बचाया जा सकता है. सही समय पर धूप संतुलित पानी और ढकने जैसे छोटे उपाय आपके बगीचे को सर्दियों में भी खिलता हुआ बनाए रख सकते हैं. इस लिए सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से इन आसान और घरेलू टिप्स को जरूर अपनाएं
First Published :
December 18, 2025, 13:06 IST
homerajasthan
सर्दियों में फूलों की देखभाल के आसान घरेलू उपाय और टिप्स



