Your husband has asked to close the credit card, tell the OTP | ठग बोला, आपके पति ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कहा है, ओटीपी बताओ
हरमाड़ा थाना इलाके का मामला
जयपुर
Updated: October 02, 2022 11:40:59 am
हरमाड़ा थाना इलाके में बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस अब आए हुए नम्बरों की जांच कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आनंद विहार सीकर रोड हरमाड़ा निवासी दिनेश शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 24 सितंबर को शाम 6 बजे उसकी पत्नी उर्मिला शर्मा के मोबाइल नम्बर पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैक अधिकारी बताया और कहा कि क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहा। इस पर उनकी पत्नी ने उनके नम्बर दे दिए और कहा कि मेरे पति से बात कर लो। इसी दौरान ठग ने दिनेश को फोन लगा लिया और कहा कि कार्ड ब्लॉक करवाना है वह बैंक से बोल रहा है। इस पर दिनेश ने कहा कि उसे कार्ड ब्लॉक करवाना है। इतना कहने के बाद ही ठग ने उनसे ओटीपी नम्बर पूछा तो वह समझ गया मामला गड़बड़ है। उन्होंने ठग को ओटीपी देने से मना कर दिया। इसी दौरान ठग ने उनकी पत्नी को फोन लगा दिया और कहा कि उनके पति से बात हो गई उन्होंने कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहा है। इसके लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी नम्बर आया होगा इसे बताना है। इस पर उर्मिला ने उसे ओटीपी नम्बर बता दिया। इसके कुछ देर बाद ही उनके खाते से 77 हजार 292 रुपए ट्रांन्जेक्शन कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

आपके पति ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कहा है, ओटीपी पूछा और निकाल लिए हजारों रुपए
अगली खबर