WhatsApp में बढ़ जाएगी आपकी सेफ्टी, बस ये एक बटन कर दें ऑन, ज्यादातर लोग नहीं जानते खास फीचर!

नई दिल्ली. आज की तारीख में बड़ी संख्या में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल लोग कॉल्स के लिए भी अब काफी ज्यादा करने लगे हैं. डिजिटल एज में अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी का भी ध्यान काफी जरूरी है. ये ऐप मैसेज, कॉल्स, इमेज और वीडियोज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर भी करता है. कॉल्स के दौरान WhatsApp आपके IP एड्रेस की सुरक्षा भी करता है. काफी सारे वॉट्सऐप यूजर्स कॉल्स के लिए IP एड्रेस को प्रोटेक्ट नहीं करते हैं. क्योंकि, ज्यादातर लोगों को इसे फीचर की जानकारी नहीं होती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपका IP एड्रेस आपकी अनुमानित लोकेशन को बताता है. ये जानकारी आपको किसी अनजान खतरे में डाल सकती है. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप WhatsApp कॉलिंग फीचर को इस्तेमाल करते वक्त अपने IP एड्रेस को हाइड कर सकते हैं. चाहे आप अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहें या सिक्योरिटी या केवल ये चाहें कि कॉल के दौरान आपकी लोकेशन किसी को पता न चलें तो नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को अपनाएं.
ये भी पढ़ें: Inverter के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलती, लग सकती है भयंकर आग, जान जाने का जोखिम भी
‘प्रोटेक्ट IP एड्रेस’ को ऐसे करें इनेबल:
एंड्रॉयड
सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें.
इसके बाद Privacy पर टैप करें.
इसके बाद Advanced पर टैप करें.
फिर कॉल्स में प्रोटेक्ट IP एड्रेस को ऑन कर दें.
iOS
अपने iPhone में वॉट्सऐप ओपन करें.
फिर सेटिंग्स आइकन पर टैप करें.
इसके बाद Privacy और फिर Advanced पर टैप करें.
यहां आकर Protect IP address in calls के टॉगल को ऑन कर दें.
वॉट्सऐप पेज के मुताबिक, ग्रुप कॉल्स हमेशा डिफॉल्ट तौर पर वॉट्सऐप के सर्वर के जरिए रिले की जाती हैं. वॉट्सऐप सर्वर के जरिए रिले की गई कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 12:23 IST