Entertainment

ACP प्रद्युमन की CID में वापसी, शिवाजी साटम फिर दिखेंगे स्क्रीन पर.

Last Updated:April 12, 2025, 08:54 IST

Actor Shivaji Satam To Make Grand Comeback On CID 2: फेमस टीवी सीरियल ‘सीआईडी 2’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है. शिवाजी साटम यानी पुराने ACP प्रद्युमन के …और पढ़ेंACP प्रद्युमन मरे नहीं हैं?  शिवाजी साटम CID 2 में करेंगे धमाकेदार वापसी!

सीआईडी ​​2 में एसीपी प्रद्युम्न शिवाजी यानी साटम दोबारा एंट्री के लिए तैयार हैं.

हाइलाइट्स

शिवाजी साटम CID 2 में धमाकेदार वापसी करेंगे.ACP प्रद्युमन की वापसी की खबर से फैंस खुश.CID 2 में पुरानी कास्ट भी नजर आएगी.

नई दिल्ली. ‘दया कुछ तो गड़बड़ हैं…’ डायलॉग से घर-घर ACP प्रद्युमन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर शिवाजी साटम के फैंस तब मायूस हो गए थे, जबये चर्चाएं शुरु हुईं कि उनका शो में सफर खत्म हो गया है. यही नहीं, ACP प्रद्युमन यानी शिवाजी की जगह शो में एसीपी के किरदार के लिए एक्टर पार्थ समथान का नाम भी सामने आया था. लेकिन, अब सीआईडी के फैंस के लिए खुशखबरी है… अगर आपको लगा कि ACP प्रद्युमन की जर्नी CID 2 में उनकी भावुक विदाई के साथ खत्म हो गई है तो ये नई रिपोर्ट आपने चेहरे में खुशी ला सकती है.

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, शिवाजी साटम शो में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनका किरदार अभी भी जिंदा है. शॉक्ड हो गए न… इस खबर ने फैंस के चेहरे पर खुशी ला दी है.

ACP प्रद्युमन की वापसी तयटेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की वापसी के लिए एक नाटकीय प्लान बना रहे हैं. शिवाजी के जाने की खबर से फैंस काफी निराश थे. शो में उनकी जगह किसी दूसरे स्टार को देखना फैंस के लिए मुश्किल होता. लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाते हुए ड्रामेटिक वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हो भी क्यों न…शिवाजी साटम का ACP प्रद्युमन सीआईडी फ्रेंचाइजी का दिल और आत्मा रहे हैं.

एसीपी प्रद्युमन स्क्रीन पर आएंगे नजररिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं ने फैंस की भावनाओं का पूरा मान रखा और एसीपी प्रद्युमन की मौत पर विचार किया और उनकी वापसी की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल, अभी कहानी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है. ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में फैंस साटम को फिर से स्क्रीन पर देखने की उम्मीद कर सकते हैं.

CID 2 के लिए क्यों हिचक रहे थे पार्थ समथानइस बीच एक्टर पार्थ समथान, जिन्होंने CID 2 में एक नए किरदार के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया था कि वह एक प्रतिष्ठित शो में कदम रखने को लेकर नर्वस थे. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, पार्थ ने खुलासा किया कि उन्होंने शुरू में इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. लेकिन निर्माताओं ने मुझसे पुनर्विचार करने के लिए कहा. मैं शो की लंबे समय से चली आ रही कास्ट और इस तथ्य के कारण भी हिचकिचा रहा था कि उन्हें मुझे स्क्रीन पर ‘सर’ कहकर संबोधित करना होगा. यह थोड़ा असामान्य और अजीब लगा.

टीवी पर अपनी सही वापसी वापसी की था इंतजारपार्थ समथान ने आगे कहा, ‘मैं टीवी पर अपनी वापसी के लिए सही अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था. मुझे कुछ स्क्रिप्ट्स की पेशकश की गई थी, लेकिन वे सभी समान, रोमांटिक भूमिकाएं थीं. जब मुझे यह शो ऑफर किया गया, तो मैंने इस चुनौती को स्वीकार करने का फैसला किया.’

CID 2 में नजर आएगी पुरानी कास्टCID 2 अपने कुछ मूल स्टार कास्ट को बनाए रखता है, जिसमें दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, हृषिकेश पांडे और अजय नागरथ शामिल हैं. शिवाजी साटम की संभावित वापसी के साथ, प्रशंसक अब अपनी पसंदीदा अपराध सुलझाने वाली टीम को फिर से एक साथ देख फैंस एक्साइटेड हैं.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 12, 2025, 08:54 IST

homeentertainment

ACP प्रद्युमन मरे नहीं हैं? शिवाजी साटम CID 2 में करेंगे धमाकेदार वापसी!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj