Youth bhagirath Godara called call girl by online booking with diwali bonus robbed by pimps


Jaipur Crime News: जयपुर में दिवाली बोनस पर ऑनलाइन बुकिंग करके कॉलगर्ल बुलाना युवक को महंगा पड़ गया…
Jaipur News : अनावश्यक मौज-मस्ती कई बार परेशानी का भी सबब बन जाती है. संस्थान ने दिवाली का जो बोनस अतिरिक्त जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया, युवक ने उससे कॉलगर्ल को बुला लिया. इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. कॉलगर्ल के साथ आए बदमाश उसका बोनस भी लूट ले गए.
जयपुर. ऑनलाइन कॉलगर्ल (Call girl) को बुलाना जय़पुर में एक युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, कॉलगर्ल के साथ दलाल बनकर आए बदमाश युवक को किडनैप करके ले गए और उससे एक लाख रुपये लूट लिए (robbed one lakh). बदमाश युवक को मानसरोवर (Mansarovar) इलाके में सूनसान जगह पर छोड़कर भाग गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई गई लेकिन बदमाश कॉलगर्ल के साथ अपनी कार में फरार हो गए. देर रात पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई.
यह घटना बीकानेर के मूल निवासी भागीरथ गोदारा के साथ हुई. वह जयपुर में एक प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान में जॉब करता है. उसे सैलरी के साथ हाल ही में दीपावली का बोनस मिला था. इन पैसों से मौजमस्ती करने के इरादे से भागीरथ ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट के जरिए कॉल गर्ल की डिमांड की. रात में साढ़े नौ बजे महेश नगर इलाके में गोपालपुरा बाइपास रोड पर कॉलगर्ल की डिलीवरी होना तय हुआ.
शौक पूरे करने के लिये सौतेली मां ने बेटी को 2 बार बेचा, खरीदारों ने किया रेप, FIR
इस धंधे में ई-पेमेंट में खतरा, पैमेंट नकद ही लेंगे
भागीरथ अपनी कार लेकर पहुंच गया. वहीं कॉलगर्ल को लेकर दो युवक डिलीवरी करने पहुंचे. भागीरथ के मुताबिक बदमाशों की कार में दो लड़कियां भी बैठी थीं. रेट तय होने पर कॉलगर्ल सप्लाई करने वाले दलालों को भागीरथ ने ई-पेमेंट करने को कहा, लेकिन दलालों ने पेमेंट नकद करने को कहा. उन्होंने कहा कि इस धंधे में ई-पेमेंट से खतरा है.
बदमाशों ने भागीरथ से एक लाख रुपये छीन लिए
पुलिस के अनुसार इस पर भागीरथ ने जेब से निकालकर एक लाख रुपये की गड्डी दलालों को दिखा दी. तभी दलालों की नीयत बदल गई. तब दलालों ने भागीरथ को जबरन धकेलकर अपनी कार में पटक लिया. कार स्टार्ट कर भाग निकले. बदमाशों ने भागीरथ से एक लाख रुपये छीन लिए. इसके बाद उसे मानसरोवर इलाके में छोड़कर फरार हो गए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.