National
Youth commits suicide during ‘smile designing’ surgery before marriage | विवाह से पहले ‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी के दौरान युवक की गई जान, क्लीनिक पर केस

काफी समय से चलन स्मााइल डिजाइनिंग सर्जरी काफी समय से चलन में है। इसके तहत लोग अपने दांतों को इस तरह एडजस्ट कराते हैं कि हंसने के दौरान अच्छे लगें। इसमें दांतों की सफाई शामिल है। लोगों का मानना है कि चमकदार दांतों से मुस्कान खिल जाती है।
दांतों की सजावट विशेषज्ञों के मुताबिक कुछ लोगों के दांत समय से पहले ढीले हो जाते हैं। उनका कलर फीका पडऩे लगता है। स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी के जरिए उन्हें चमकदार बनाया जाता है। इसके अलावा ऊबड़-खाबड़ दांतों को व्यवस्थित भी किया जाता है।