यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, एसआईआर, फसल मुआवजे पर बिफरे कार्यकर्ता, सीएम हाउस की तरफ बढ़े

Last Updated:November 20, 2025, 14:23 IST
Jaipur Live News : जयपुर में आज यूथ कांग्रेस एसआईआर के खिलाफ सड़कों पर उतर आई. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओें ने शहीद स्मारक पर उग्र प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस की तरफ बढ़ने का प्रयास किया. इस पर वहां तैनात पुलिस फोर्स ने उसे रोका. लेकिन बात बिगड़ती देखकर प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी की बोछार की गई.
ख़बरें फटाफट
प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करती पुलिस.
जयपुर. राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस ने आज एसआईआर, फसल मुआवजा और कानून व्यवस्था समेत कई मसलों को लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन शुरू कर दिया है. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकत्र हुए और भजनलाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए वहां पहले से भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने एसआईआर रोकने और अतिवृष्टि में खराब हुई फसलों का किसानों का मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है. बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 20, 2025, 14:21 IST
homerajasthan
जयपुर लाइव : यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, एसआईआर, फसल मुआवजे पर बिफरे



